बिग बैश लीग (KFC Big Bash League) के 12वें सीजन के दूसरे मैच में Adelaide Strikers ने Sydney Sixers को 51 रनों से पराजित किया| इसके साथ ही Adelaide Strikers ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की। Adelaide Strikers vs Sydney Sixers, 2nd Match में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 184/6 का स्कोर खड़ा किया|
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी सिक्सर्स की टीम 20 ओवर में 133/7 का स्कोर ही बना सकी। Adelaide Strikers के बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट को उनकी 84 रनों की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
बिग बैश लीग 2022 के दूसरे मैच (Adelaide Strikers vs Sydney Sixers, 2nd Match) में टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स की शुरुआत बेहद खराब रही| Adelaide Strikers की टीम ने पहले ही ओवर में जेक वेदरल्ड (1) का विकेट गंवा दिया।
इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट ने क्रिस लिन (34 गेंद 41) के साथ दूसरे विकेट के लिए 95 और एडम होस (22 गेंद 40) के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी निभाई। शॉर्ट ने 53 गेंदों में 84 रनों की धमाकेदार पारी खेली| शोर्ट की पारी बदौलत Adelaide Strikers की टीम ने 180 का आंकड़ा पार किया। सिडनी सिक्सर्स की तरफ से शॉन एबॉट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट जबकि 19 साल के Izharulhaq Naveed ने दो विकेट लिए।
Adelaide Strikers vs Sydney Sixers, 2nd Match में लक्ष्य के जवाब में सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर में 11 के स्कोर पर दो विकेट गिर गये। इस खराब शुरुआत से सिडनी की टीम अंत तक उबर नहीं सकी और नियमित अंतराल पर विकेट गिरने की वजह से मैच (Adelaide Strikers vs Sydney Sixers, 2nd Match) से काफी दूर रह गए।
जॉर्डन सिल्क ने 25 गेंदों में सबसे ज्यादा 36 रन बनाये, वहीं जोश फिलिप ने 26 रन का योगदान दिया। एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से हेनरी थॉर्नटन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए| वहीं राशिद खान ने भी सिर्फ 21 रन देकर तीन विकेट लिए
आपको बता दे 15 दिसंबर को तीसरे मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट का सामना कैर्न्स में मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ होगा। 16 दिसंबर को दो मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें होबार्ट हरिकेंस का सामना मेलबर्न स्टार्स और सिडनी थंडर का सामना एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ होगा।