WPL का धमाकेदार आग़ाज़, इन 5 टीमों के बीच होगा महासमर, यहाँ देखे पूरा कार्यक्रम

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले सीजन आज से आग़ाज़ हो गया हैउससे पहले मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के धमाकेदार डांस के साथ ओपनिंग सेरेमनी शुरू हुईकियारा के बाद कृति सेनन और हिप हॉप सिंगर एपी ढिल्लों ने भी परफॉर्म कियाकरीब 40 मिनट चली सेरेमनी के बाद टूर्नामेंट की ट्रॉफी रिवील की गई.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मंदिरा बेदी ने सेरेमनी होस्ट कीइसी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच 8 बजे से पहला मैच खेला जाएगा.

पांचों टीमों की कप्तानों के सामने रखी WPL की ट्रॉफी। thefocuslive.com
पांचों टीमों की कप्तानों के सामने रखी WPL की ट्रॉफी

ओपनिंग सेरेमनी के बाद सभी 5 टीमों की कप्तानों को स्टेडियम के बीच में बुलाया गयायहां BCCI सेक्रेटरी रोजर बिन्नीसचिव जय शाह और IPL चेयरमैन अरुण धूमल भी पहुंचेफिर शाम करीब 7:10 बजे पांचों कप्तानों ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी से पर्दा उठाया.

WPL 2023 में कौनकौन सी टीमें खेल रही हैं?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन में 5 टीमें खेलती नजर आएंगीइनमें दिल्ली कैपिटल्स (DC), मुंबई इंडियंस (MI), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), गुजरात जायंट्स (GG) और यूपी वॉरियर्ज (UPW) शामिल हैं.

8 मैच खेलेगी एक टीम

84 से 21 मार्च तक लीग स्टेज के 20 मैच होंगेपुरुष IPL के शुरुआती सीजन की तरह यहां भी हर टीम एकदूसरे से 2-2 मैच खेलेगीइस तरह हर टीम लीग स्टेज में कम से कम 8 मैच खेलेगी.

20 लीग मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगीवहींदूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें के बीच 24 मार्च को एलिमिनेटर मुकाबला होगाहारने वाली टीम तीसरे स्थान पर फिनिश रहेगी और जीतने वाली टीम 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में होने वाला फाइनल खेलेगी.

ये रहा पूरा शेड्यूल:
4 मार्च GT vs MI, शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
5 मार्च RCB vs DC शाम 3:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
5 मार्च UPW vs GG शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
6 मार्च MI vs RCB शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
7 मार्च DC vs UPW शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
8 मार्च GG vs RCB, शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
9 मार्च DC vs MI शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम

10 मार्च RCB vs UPW शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
11 मार्च GG vs DC शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
12 मार्च UPW vs MI शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
13 मार्च DC vs RCB शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
14 मार्च MI vs GG शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
15 मार्च UPW vs RCB शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
16 मार्च DC vs GG शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
18 मार्च MI vs UPW दोपहर 3:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम

18 मार्च RCB vs GG शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
20 मार्च GG vs UPW दोपहर 3:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
20 मार्च MI vs DC शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
21 मार्च RCB vs MI दोपहर 3:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
21 मार्च UPW vs DC शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
24 मार्च एलिमिनेटर शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
26 मार्च, फाइनल शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम