सरकार सुने या न सुने, मैं लोगों की समस्याओं को सुनूंगा भी और हल भी करूँगा : ललन कुमार

लखनऊ/बक्शी का तालाबः  उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने संगठन सृजन अभियान के तहत आज बक्शी का तालाब  विधानसभा के कठवारा, अनौरा कलाँ एवं बाहरगाँव का दौरा किया। 10 जनवरी को ग्राम सरावाँ में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में शामिल होने गए ललन कुमार को स्थानीय लोगों ने पानी की समस्या के बारे में बताया था। उसी समय उनकी इस समस्या का निस्तारण करते हुए ललन कुमार ने 24 घंटे के अन्दर वहाँ हैण्डपम्प लगवाने का वादा किया था। अपनी इस बात पर मजबूत रहते हुए उन्होंने आज वहाँ हैण्डपंप लगवा दिया है। उन्होंने कहा कि “सरकार सुने या न सुने, मैं लोगों की समस्याओं को सुनूंगा भी और हल भी करूँगा।“

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ग्राम बाहरगाँव में कुछ महीनों पहले जसवंत रावत जी का घर गिर गया था। उनके घर में सदस्यों की संख्या अधिक है। जिसमें महिलाएँ एवं बच्चे भी शामिल हैं। उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए ललन कुमार ने उनके रहने के लिए अपनी क्षमतानुसार घर बनवाने का वादा किया था। अपने वादे पर अमल करते हुए उनका घर बनवाकर वह आज उद्घाटन के लिए पहुँचे। जसवंत रावत जी का परिवार बहुत खुश है। ललन ने कहा कि “प्रधानमंत्री आवास योजना के दावे खोखले हैं। किसी की मदद करने के लिए नियत की ज़रूरत होती है, योजनाओं की नहीं।“

ग्राम अनौरा कलाँ के लोगों से मिलते हुए ललन कुमार ने काँग्रेस के संगठन सृजन अभियान के बारे में लोगों को बताया और काँग्रेस से जुड़ने की अपील की। ग्राम कठवारा स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर ललन कुमार ने लोगों से चर्चा की। उसके पश्चात कठवारा में ही आयोजित हो रहे भंडारे में पहुँचकर प्रसाद ग्रहण किया।