ज़ी न्यूज़ के कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने पर बोले रवीश ‘कोरोना योद्धा वह है जो पहले खुद सतर्क है।’

नई दिल्लीः ज़ी न्यूज़ के दफ्तर में कार्यरत कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस ख़बर पर जाने माने पत्रकार रवीश कुमार ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धा वह है जो पहले खुद सतर्क है। एक बार फिर से सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। रवीश कुमार ने कहा कि  जी न्यूज़ के 28 मीडियाकर्मियों के कोविड 19 से संक्रमित होने की ख़बर सुनी। अच्छा नहीं लगा। सभी के जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। इस वक्त उनके परिवार के सदस्य भी तनाव और घबराहट में होंगे। उन सभी की चिन्ता है। भरोसा रखना चाहिए कि सब जल्दी ठीक होगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उन्होंने आगे लिखा कि आगरा से भी पत्रकार साथियों के संक्रमित होने की ख़बर ने चिन्ता में डाला था। उम्मीद है वे सभी अब ठीक हो चुके होंगे। मीडियाकर्मी अपनी तरफ़ से खूब सावधानी बरतें। इस वक्त बहादुरी का एक ही मतलब है। सावधानी और सुरक्षा। इससे कोई समझौता न करें। उन्हें भी सतर्कता में ढील नहीं देनी है जो बाहर नहीं जा रहे हैं।

 

रवीश कुमार ने कहा कि इस महामारी में आफिस जाने वालों में हो सकता है कि यह भावना आ जाए कि कुछ नहीं होगा। बस यहीं से हमारी सतर्कता कमजोर पड़ने लगती है। सफ़ाई और देह से दूरी बरतने में कोई संकोच न करें। यह सही है कि कोई कब तक करे, यह भाव मन में आ सकता है। जब भी यह भाव आए, अपने मन को याद दिलाइये कि अब हमेशा करना है। कोरोना योद्धा वह है जो पहले खुद सतर्क है। एक बार फिर से सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

नोएडा में लगातार बढ़ते जा रहे हैं मामले

कोरोना का कहर पूरी दुनिया में खतरनाक तरीके से बढ़ रहा है। भारत में कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की संख्या एक लाख के करीब है। भारत में मरने वालों की संख्या तीन हजार पार कर गई। अमेरिका में 90 हजार और यूरोप में 1.50 लाख लोग मारे जा चुके। घरों में रहिए। हाल ही में भारत में एक दिन में कोरोना के सबसे अधिक पांच हजार मामले सामने आए थे. जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है।

नोएडा स्थित ज़ी न्यूज़ के स्टाफ में भी कोरना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. बता दें कि नोएडा में स्थिति खतरनाक मोड़ पर है। कोरोना वायरस का संक्रमण विस्तार ले रहा है। बीते रोज़ एक दिन के भीतर मिले 31 नए मामले सामने आए हैं। यह तब है जब नोएडा में प्रतिदिन आजकल 150-200 टेस्ट ही हो रहे हैं। ज़ी न्यूज़ के एंकर सुधीर चौधरी द्वारा किए गए ट्वीट के मुताबिक़ ज़ी न्यूज़ के 28 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।