मध्यप्रदेश: खरगोन में राम नवमी जुलूस के दौरान हिंसा आगजनी के बाद कर्फ्यू

भोपाल: मध्‍य प्रदेश के खरगोन में स्थिति उस समय उग्र हो गयी जब राम नवमी के मौके पर निकाले जा रहे जुलूस पर पथराव की घटना हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार खरगोन के तालाब चौक पर राम नवमी के जुलूस के ऊपर पथराव किया गया जिसका आरोप समुदाय विशेष पर लग रहा है। घटना के बाद स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गयी कि प्रशासन को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। प्रशासन ने तालाब चौक सहित तनावग्रस्त इलाकों मे कर्फ्यू लगाया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

क्या है पूरा मामला?

द क्विंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ खरगोन शहर में रामनवमी पर निकल रहे जुलूस के तालाब चौक पहुंचने पर जुलूस में बज रहे डीजे को लेकर एक समुदाय विशेष के लोगों ने आपत्ति की। इसके बाद मामला आगे बढ़ा और पथराव शुरू हो गया। बढ़ते तनाव के बीच बड़ी संख्या में पुलिस बल को यहां तैनात किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पड़ोसी जिलों से भी पुलिस बल को बुलाना पड़ा।

पथराव के साथ कई जगह आगजनी भी की गई और वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई। सूचना मिलने पर DIG तिलक सिंह, एसपी सिद्धार्थ चौधरी, कलेक्टर अनुग्रहा पी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने हालात को काबू में लेने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े।

पत्थरबाजी में खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी भी हुए घायल हैं। एसपी चौधरी को पैर में पत्थर लगा जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके अलावा पत्थरबाजी में दो पुलिस कर्मियों को भी चोट आई।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने तालाब चौक समेत कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है। खरगोन कलेक्टर अनुग्रह पी ने क्विंट को बताया कि स्थित अभी भी सामान्य है। शांति बनाए रखने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है।

पुलिस की मौजूदगी में पत्थरबाजी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में खरगौन की घटना को देखा जा सकता है। खरगौन के वीडियो में देखा जा सकता है कि गले में भगवा गमछा लपेटे उपद्रवी मस्जिद पर पथराव कर रहे हैं, हालांकि पुलिस उन्हें तितर बितर करने की कोशिश कर रही है लेकिन वे मान नहीं रहे हैं।