VIDEO:हार्दिक पांड्या-यादव के छक्कों से दहला ऑस्ट्रेलिया, KL राहुल ने ठोका तूफानी पचासा, टीम इंडिया ने रचा इतिहास

भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य सीरीज (India vs Australia) का पहला टी २० मैच खेला जा रहा है. मैच (India vs Australia) ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को तीसरे ओवर में 21 के स्कोर पर पहला झटका लगा.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Imageकप्तान रोहित शर्मा नौ गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गये. इसके बाद कोहली ने भी निराश किया. कोहली ने 2 रन के निजी स्कोर पर नाथन एलिस की फुल लेंथ की बॉल को मिड ऑन में खड़े कैमरून ग्रीन के हाथों में थमा दिया. इसके बाद राहुल ने सूर्य के साथ मिलकर मोर्चा संभाला.

Imageराहुल ने 32 गेंदों में टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 18वां अर्धशतक जड़ा. 12वें ओवर में टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा. KL राहुल 35 गेंदों में 55 रन बनाकर पवेलियन लौटे. KL राहुल ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के जड़े. इसके बाद 14वें ओवर में सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हो गये.

Imageअपनी पारी में सूर्यकुमार ने दो चौके और चार छक्के लगाए. इसके बाद हार्दिक पांड्या ने 25 गेंदों में टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 209 रन का लक्ष्य रखा है. हार्दिक पांड्या 30 गेंदों पर 7 चौके और 5 गगनचुंबी जड़कर 71 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Imageभारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।

https://twitter.com/ToxicSquadian/status/1572243139699838980

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।