VIDEO:फाइनल हारकर फूट-फूटकर रोये बाबर, हारिस रउफ की आँखों से छलके आंसू, पाक टीम में पसरा मातम

इंग्लैंड ने रविवार को मेलबर्न में खेले गए फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. फाइनल में 138 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 6 गेंद बाकी रहते 5 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Imageइंग्लैंड सैम करेन को प्लेयर ऑफ द मैच व टूर्नामेंट चुना गया. इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेटर्स ने जमकर जश्न मनाया. पाकिस्तानी टीम के लिए टी20 विश्वकप 2022 का सफर बेहद उतार चढ़ाव रहा है.

https://twitter.com/DrMaria_jabeen/status/1591776327262167040

पहले 2 मुकाबलों में क्रमश भारत और जिम्बाब्वे से मात खाने के बाद उनका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन साबित हो रहा था. हालांकि नीदरलैंड्स से दक्षिण अफ्रीका की हार ने पाक के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खोल दिए. जिसके बाद न्यूज़ीलैंड को मात देकर फाइनल में पहुंची पाकिस्तान के हौसले बुलंद थे.

Imageहालांकि फाइनल में इंग्लैंड ने उनके हर अरमान पर पानी फेर दिया. फाइनल में मिली हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी भावुक हो गए जिसके बाद कप्तान बाबर आजम ने उन्हें संभाला. बाबर आजम समेत सभी खिलाड़ी हार से निराश दिखे.