VIDEO:प्लेसिस ने 35 गेंद खेल मचाई तबाही, कॉक की धमाकेदार पारी, प्रीति की टीम ने शाहरुख की टीम को पछाड़ा

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में रविवार को दो मैच (CPL 2022 का 14वां और 15वां मैच) खेले गए। पहले मैच (Jamaica Tallawahs vs Barbados Royals) में बारबाडोस रॉयल्स ने जमैका तलावास को 8 विकेटों से पराजित किया. वहीं दूसरे मैच में सेंट लूसिया किंग्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 61 रनों से शिकस्त दी.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ImageCPL 2022 के 14वें मैच (Jamaica Tallawahs vs Barbados Royals) जमैका तलावास ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 156 रन का स्कोर खड़ा किया.जमैका के कप्तान रोवमेन पॉवेल ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 31 गेंद पर 52 रन बनाए.

Imageवहीं रेमन रीफर ने 26 गेंद पर 41 रनों की धांसू पारी खेली. बारबाडोस की तरफ से ओबेड मैकॉय ने 24 रन देकर 3 और जेसन होल्डर ने 24 रन देकर 2 विकेट अर्जित किये. जवाब में बारबाडोस रॉयल्स ने लक्ष्य को 19.5 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को पहला झटका 17 के स्कोर लगा.

हालांकि उसके बाद क्विंटन डी कॉक और कॉर्बिन बोस्च ने दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी. डी कॉक ने 53 गेंद पर नाबाद 64 रन बनाए और कॉर्बिन ने 49 गेंद पर 56 रनों का योगदान दिया.

Imageदूसरे मैच (Saint Lucia Kings vs St Kitts and Nevis Patriots) में सेंट लूसिया किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन का स्कोर बनाया. सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) की तरफ से कप्तान फाफ डू प्लेसी ने महज 35 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 60 रनों की धुआंधा पारी खेली.

Imageटीम (Saint Lucia Kings) की तरफ से जॉनसन चार्ल्स ने भी 32 गेंद पर 41 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट किट्स (St Kitts and Nevis Patriots) की टीम 19 ओवर में सिर्फ 100 रन बनाकर ही सिमट गई. सेंट लूसिया की तरफ से डेविड विसे ने 4 ओवरों में 17 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं मैथ्यू फोर्ड ने भी 4 ओवर में 19 रन खर्च करते हुए 3 विकेट हासिल किये.