VIDEO:पहली गेंद पर अर्शदीप ने तोड़ी पाक की कमर, रच दिया नया इतिहास, गालियां देने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 में आज पाकिस्तान से भिड रही है. कड़े मुकाबले (India vs Pakistan, 16th Match, Super 12 Group 2) में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मैच (India vs Pakistan, 16th Match, Super 12 Group 2) बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही. टीम इंडिया की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर में जबरदस्त गेंदबाजी की.

भुवनेश्वर की गेंद पर मोहम्मद रिजवान एक भी रन नहीं बना सके. हालांकि, भुवी ने इस ओवर में एक वाइड डाल दिया. जिसे दिनेश कार्तिक ने शानदार तरीके से पकडकर चौका होने से बचाया. दूसरे ओवर में बाबर आजम पहली ही गेंद पर आउट हो गए.

https://twitter.com/PoojaPoonacha/status/1584096220657565696

अर्शदीप सिंह ने अपनी पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. डेब्यू वर्ल्ड कप मैच में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले अर्शदीप पहले भारतीय बन गये हैं. अपनी गेंदबाजी से अर्शदीप ने अपने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया.

पाकिस्तान की प्लेइंग 11: बाबर आजम ( कप्तान ), मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, हैदर अली, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, नसीम शाह, हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी.

भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.