VIDEO:टटेंडा टायबू के छक्कों के तूफ़ान में उड़ी पठान की टीम, कैफ की धुआंधार पारी, जेसी राइडर-एंडरसन का धमाका

लीजेंड्स लीग के आठवें मैच में (Manipal Tigers vs Bhilwara Kings) मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्‍स टीम आमने-सामने हैं. मैच में मणिपाल टाइगर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 08 विकेट के नुकसान पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Imageमणिपाल टाइगर्स की की तरफ से भीलवाड़ा किंग्‍स के विरुद्ध तटेंडा टाइबू (Tatenda Taibu (wk)) ने सर्वाधिक रन बनाये. भीलवाड़ा किंग्‍स की तरफ से बेस्ट ने तीन विकेट हासिल किये. मैच (Manipal Tigers vs Bhilwara Kings) में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मनिपाल की टीम को जेसी राइडर और टाइबू की जोड़ी ने धांसू शुरुआत की.

Imageजेसी राइडर ने 35 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 47 रन बनाये. वहीं Tatenda Taibu (ततेंदा तैबू) ने 30 गेंदों पर 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 54 रन की पारी खेली. इनफॉर्म बल्लेबाज कैफ ने 2 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 28 रन की पारी खेली.

Imageकोरी एंडरसन ने 21 गेंदों पर 24 रन बनाये. Bhilwara Kings की तरफ से टिनो बेस्ट ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं युसूफ पठान ने गेंदबाजी में कमाल करते हुए 25 रन देकर 2 विकेट लिए. युसूफ ने जेसी राइडर और तटेंडा टाइबू (Tatenda Taibu (wk)) को पवेलियन की राह दिखाई.

Imageवहीं जेसल ने भी एक विकेट हासिल किया. आपको बता दें भीलवाड़ा किंग्स को इस सीजन के अपने तीन मुकाबलों में केवल एक ही जीत नसीब हुई है. उधर मणिपाल टाइगर्स अब तक एक भी जीत हासिल नहीं कर सकी है.

Imageभीलवाड़ा किंग्स: इरफान पठान (कप्तान), शेन वॉटसन, मॉन्टी पानेसर, मैट प्रायर, श्रीसंथ, ओवेश शाह, नमन ओझा, मयंक तेहलान, तन्मय श्रीवास्तव, समित पटेल, टिम ब्रेसनन, निक कॉम्पटन, टिनो बेस्ट, फिदेल एडवर्ड्स, विलियम पोटरफिल्ड, दिनेश सालुंके, सुदीप त्यागी, राजेश बिश्नोई, समित पटेल, सुदीप त्यागी.

मणिपाल टाइगर्स: लांस क्लूजनर, मोहम्मद कैफ, रिकॉर्डो पॉवेल, शिवकांत शुक्ला, तातेंदा ताईबू, रियान साइडबॉटम, ब्रेट ली, रतिंदर सोढ़ी, दिलहारा फर्नांडो, स्वप्निल असनोदकर, रविकांत शुक्ला, प्रदीप साहू, क्रिस मोफू, कोरी एंडरसन, परविंदर अवाना, इमरान ताहिर, रोमेश कालूवितार्णा, दिमित्री मस्कारेहांस, फिल मस्टर्ड, डेरेन सैमी, विक्रम सिंह.