पाकिस्तान ने एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के सुपर फोर मैच में बुधवार को अफगानिस्तान को छह विकेट पर 129 रन पर रोक दिया. अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 35 रन का योगदान दिया. उन्होंने 37 गेंद की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया.
पाकिस्तान ने जीत के लिए मिले 130 रन के लक्ष्य को 19.2 ओवर में नौ विकेट पर हासिल कर लिया और फाइनल में जगह पक्की की. अफगानिस्तान के लिए फारूकी और फरीद अहमद ने तीन-तीन जबकि राशिद खान ने दो विकेट लिये. मुजीब उर रहमान ने चार ओवर में सिर्फ 12 रन दिये.
11 needed off the last over
1 wicket in hand
No problem for Naseem Shah who finished the match with two sixes#AsiaCup #AFGvPAKpic.twitter.com/ssTELKUSze— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) September 7, 2022
एशिया कप में पाकिस्तान की इस जीत का जश्न पुरे देश में मनाया गया. पेशावर में इसी जीत के जश्न में डूबे लोगों ने हवाई फा’यरिंग की जिसमें दो लोगों की जान चली गई. पुलिस ने बताया कि शहर के अलग-अलग इलाकों से हवाई फायरिंग में लोगों की मौत और घायल होने की खबरें आई हैं.
पुलिस के मुताबिक पेशावर के मतानी अदेजाई इलाके में सुदेस हवाई फा’यरिंग का शिकार हुआ और मौके ही उसने दम तोड़ दिया. वही ख्य्याम नाम का एक और शख्स भी शहर के दूसरे इलाक में हवाई फायरिंग का शिकार हुआ और उसकी मौ’त हो गई.
इसके अलावा कुछ महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हो गईं. पाक क्रिकेटर्स अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में अफगानी क्रिकेटर से भिड़ते हुए नजर आये थे. मैच के दौरान आपा खोते हुए आसिफ अली ने अफगानी गेंदबाज पर बल्ला उठा लिया था.