tटीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) इन दिनों भले ही भारतीय टीम (Indian Cricket Team) से बाहर चल रहे हों लेकिन उनकी धारदार गेंदबाजी लगातार जारी है। उमेश यादव ने इंग्लैंड में रॉयल लंदन वनडे कप में मिडिलसेक्स की तरफ से खेलते हुए पांच विकेट हासिल कर इतिहास रच दिया।
मिडिलसेक्स की टीम डरहम के खिलाफ अपना मुकाबला खेल रही थी। मिडिलसेक्स को अपने पहले मैच में लीस्टरशायर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस मुकाबले में उन्होंने जबरदस्त तरीके से वापसी की।
डरहम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया लेकिन भारतीय पेसर उमेश यादव ने जबरदस्त गेंदबाजी करके उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया।
टीम इंडिया के गेंदबाज उमेश यादव ने 32 रन देकर 5 विकेट लिए
Umesh Yadav gets two brilliant wickets early on for Middlesex! Clark and Borthwick go early pic.twitter.com/MQ6ZkPRs9a
— One Day Cup (@onedaycup) August 7, 2022
उन्होंने मैच की दूसरी ही गेंद पर डरहम के सलामी बल्लेबाज ग्राहम क्लार्क को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद अपने दूसरे ओवर में कप्तान स्कॉट बोर्थविक को भी चलता कर दिया। इसके बाद एक और विकेट उन्होंने लिया।
Indian players performance in Royal One Day Cup latest round:
Cheteshwar Pujara 14*(7)
Krunal Pandya 74(82) & 10-0-51-1
Washington Sundar 0(1) & 10-0-43-2
Navdeep Saini 10-0-71-1
Umesh Yadav 9.2-0-33-5— 12th Khiladi (@12th_khiladi) August 7, 2022
उमेश यादव ने 9.2 ओवर गेंदबाजी की और कुल मिलाकर 33 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं टीम के दूसरे गेंदबाज ल्यूक हॉलमैन ने भी जबरदस्त गेंदबाजी की और अपने 10 ओवरों में चार विकेट चटकाए।