VIDEO:WWWW.. सिराज की काउंटी में कातिलाना गेंदबाजी, हैट्रिक से चूक रचा इतिहास, डेब्यू में यादव का धमाल

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) फिलहाल इंग्लैंड में काउंटी चैम्पियनशिप में खेल रहे हैं. County Div 1 के Warwickshire vs Somerset मैच में सिराज Warwickshire टीम का हिसा हैं. Warwickshire की तरफ से खेलते हुए सिराज (Mohammed Siraj) ने अभी तक शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Imageकाउंटी क्रिकेट में भारत-पाक दोनों देशों के खिलाडियों को आपस में आमना-सामना हो जाता है. सोमवार को एक बार फिर से भारत के मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और पाकिस्तान के इमाम उल हक काउंटी क्रिकेट में आमने-सामने दिखे. सिराज (Mohammed Siraj) ने मैच में इमाम उल हक़ को कोई मौका नहीं दिया.

Imageटीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में डेब्यू मैच में धमाल मचाने में सफल रहे. बर्मिंघम में Warwickshire vs Somerset के बीच खेले जा रहे मुकाबले में सिराज (Mohammed Siraj) ने पाकिस्तानी खिलाड़ी इमाम उल हक को केवल 5 रनों पर ही पवेलियन की राह दिखा दी.

Mohammed Siraj ने कर ली टीम में जगह पक्की, ये 3 हैं कारणसिराज (Mohammed Siraj) की एक गेंद को कट करने के चक्कर में कैच सीधे स्लिप में खड़े फील्डिरों के हाथ में गया. सिराज (Mohammed Siraj) के सामने इमाम की एक नहीं चली. इमाम महज 5 रन का योगदान देकर पवेलियन लौट गये. सिराज (Mohammed Siraj) ने अब तक 6 ओवरों में 2 मेडन रखते हुए महज 12 रन देकर एक विकेट लिया है. वहीँ एक अन्य मुकाबले में गिल फ्लॉप रहे. शुभमन गिल महज 22 रन का योगदान दे सके.

समरसेट के विरुद्ध (Warwickshire vs Somerset) मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पहले दिन का खेल खत्‍म होने तक कुल 19 ओवर गेंदबाजी की. इस दौरान सिराज (Mohammed Siraj) ने पांच ओवर मेडन डाले. इस दौरान सिराज (Mohammed Siraj) ने 2.85 की इकनॉमी से 54 रन देकर 4 विकेट लिए. मैच के दौरान सिराज (Mohammed Siraj) हैट्रिक से भी चूक गये.

वारविकशायर स्क्वाड प्लेइंग- एलेक्स डेविस, डोमिनिक सिबली, रॉबर्ट येट्स, सैम हैन, विल रोड्स (कप्तान), जयंत यादव, माइकल बर्गेस (विकेटकीपर), डैनी ब्रिग्स, हेनरी ब्रूक्स, मोहम्मद सिराज, ओलिवर हैनॉन-डल्बी.

Inzamam-ul-Haq Nephew Imam-ul-Haq Create Womder In Odi Cricket Only Second Batter To Achieve This Huge Feat In ODIs - इंजमाम उल हक के भतीजे ने वनडे में बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वालेसमरसेट स्क्वाड प्लेइंग- इमाम-उल-हक, टॉम लैमोनबी, टॉम एबेल (कप्तान), जॉर्ज बार्टलेट, लुईस गोल्ड्सवर्थी, जेम्स रेव (विकेटकीपर), लुईस ग्रेगरी, कैसी एल्ड्रिज, जोश डेवी, साजिद खान, जैक ब्रूक्स