एशिया कप के सुपर-4 राउंड में आज भारत का सामना श्रीलंका से हो रहा है. निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी की. गौरतलब है कि टीम इंडिया सुपर-4 राउंड का अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ हार चुकी है. निर्णायक मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल फिर फ्लॉप रहे. के एल राहुल सात गेंदों में छह रन बनाकर महेश तीक्ष्णा की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हो गये. इसके बाद भारत को तीसरे ओवर में 13 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा.
फॉर्म में चल रहे कोहली बिना खाता खोले आउट हो गये. इसके बाद रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर टीम को संभाला. कप्तान रोहित ने 32 गेंदों में टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 28वां अर्धशतक ठोका. 13वें ओवर में 110 के स्कोर पर टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा.
कप्तान रोहित शर्मा 41 गेंदों में 72 रन बनाकर आउट हो गये. हिटमैन ने अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए. वहीं सूर्यकुमार 29 गेंदों में 34 रन का योगदान दे सके. हार्दिक पांड्या 13 गेंदों में 17 और पन्त ने भी 13 गेंदों में 17 रन बनाये. इस तरह से टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 173 रन बनाये. रोहित ने अपनी पारी से कई रिकॉर्ड ध्वस्त हुए.
१- 72 रनों की अर्धशतकीय पारी के दौरान दूसरा छक्का लगाते ही रोहित हिटमैन एशिया कप में सबसे अधिक छक्के (Most sixes in Asia Cup) लगाने वाले नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को पछाड़ दिया है.
२- रोहित शर्मा अन्तराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट ने सर्वाधिक 50 रन से अधिक की पारी खेलने वाले संयुक्त रूप से पहले पायदान पर आ गये हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मामले में कोहली के साथ आ गये हैं.
https://twitter.com/SHARMAji_HITMAN/status/1567167456493568001
३- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 2019 के सर्वाधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मामले में गुप्टिल को पीछे छोड़ा.
Highest strike rate in T20Is since 2019: (min 1000 runs) (Full-members)
143.43 – Rohit Sharma (1311 runs)
141.57 – Martin Guptill (1226 runs)
140.61 – Kevin O'Brien (1198 runs)
138.79 – Virat Kohli (1295 runs)
138.02 – Quinton de Kock (1020 runs)#AsiaCup2022— CricTracker (@Cricketracker) September 5, 2022
४- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने.
५- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एशिया कप में एक हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने.
Records by Rohit Sharma tonight:
– Most runs by an Indian in Asia Cup.
– First Indian to complete 1000 runs in Asia Cup.
– Most sixes in Asia Cup.
– Joint most 50+ score for India in Asia Cup. pic.twitter.com/bQhImE2GPl— Johns. (@CricCrazyJohns) September 6, 2022
६- एशिया कप में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने.
७- 50 से अधिक का स्कोर सबसे ज्यादा बार बनाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले भारतीय बल्लेबाज बने.