मेगा स्टार लीग (MEGA STARS LEAGUE 2022: League) का 5वां मैच LAHORE MAHARAJAS और BALOCH WARRIORS के मध्य खेला गया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए BALOCH WARRIORS ने दस ओवर में 162 रन बनाये.
BALOCH WARRIORS की तरफ से अदनान ने 11 गेंद पर 33 रन, सलमान फैसल ने 15 गेंद पर 34 रन (3 चौके व 3 छक्के), अली नासिर ने 9 गेंद पर चार छक्के जड़ते हुए 31 रन बनाये. अबीर अमजद ने फिर धमाल मचाते हुए 15 गेंद पर तीन छक्कों की मदद से 30 रन कूटे. जुनैद खान ने 5 गेंद पर 15 रन बनाये.
जवाब में LAHORE MAHARAJAS की टीम निर्धारित 10 ओवर में 127 रन ही बना सकी. LAHORE MAHARAJAS की तरफ से हुमांयू आलमगीर ने 6 चौके और 05 छक्के जड़ते हुए सबसे अधिक 63 रन बनाये. वहीं यासिर हमीद ने 13 गेंद पर 2 चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 30 रन बनाये. BALOCH WARRIORS की तरफ से जुनैद ने दो ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिए. 21 छक्के और 24 चौके लगे.
इस लीग के तहत चौथा मैच LAHORE MAHARAJAS और PESHAWAR PATHANS के बीच मैच खेला गया। इस मैच में PESHAWAR PATHANS ने 7 विकेट (PESHAWAR PATHANS won by 7 Wkt(s) (12/19/2022)) से जीत दर्ज की। लीग के चौथे मैच में LAHORE MAHARAJAS ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 119 रन का स्कोर खड़ा किया|
जवाब में PESHAWAR PATHANS ने महज तीन विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। PESHAWAR PATHANS के लिए मिस्बाह उल हक ने 35, जबकि जाइन अफजल ने 33 रनों का योगदान दिया। LAHORE MAHARAJAS की तरफ से मोहम्मद हफीज ने 9 गेंद पर 23 रन और रमीज इमरान ने 11 गेंद पर 30 रन कूटे।
यासिर हमीद ने आखिर में 16 रन बनाये। अब्दुल रज्जाक मैच में फ्लॉप रहे। PESHAWAR PATHANS की तरफ से मिस्बाह ने 6 चौके और एक छक्का लगाया| वहीं अफजल ने अपनी 15 गेंद की पारी में 2 चौके और तीन छक्के लगाए|