लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के पहले क्वालीफायर (India Capitals vs Bhilwara Kings, Qualifier(1 v 2) में इंडिया कैपिटल्स ने भीलवाड़ा किंग्स को 4 विकेट से पराजित किया. इसके साथ ही भीलवाड़ा किंग्स को हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
India Capitals vs Bhilwara Kings, Qualifier(1 v 2) में भीलवाड़ा किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 226 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया कैपिटल्स ने तीन गेंद बाकी रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
India Capitals vs Bhilwara Kings, Qualifier(1 v 2) नर्स ने श्रीसंत की गेंद पर छक्का लगाकर इंडिया कैपिटल्स को जीत दिलाई.
India Capitals vs Bhilwara Kings, Qualifier(1 v 2) में भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम का यह फैसला गलत साबित हुआ और टीम की शुरुआत निराशाजनक रही.
मैच (India Capitals vs Bhilwara Kings, Qualifier(1 v 2) के पहले ओवर की चौथी ही गेंद पर मोर्ने वेन विक (4) पवेलियन लौट गए. सलामी बल्लेबाज विक को मिचेल जॉनसन ने क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद विलियम पोर्टरफील्ड (59) और ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ ऑलराउंडर शेन वॉटसन (65) ने दूसरे विकेट के लिए 116 रन की शतकीय साझेदारी की. भीलवाड़ा किंग्स को दोनों ने मजबूत स्थित में पहुंचाया.
ऑस्ट्रेलिया दिग्गज शेन वॉटसन ने 39 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्के जड़े. वॉटसन के आउट होने के बाद पोर्टरफील्ड ने 6 चौके और तीन छक्के की बदौलत 165.62 की स्ट्राइक रेट से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. पोर्टरफील्ड ने युसूफ पठान (48) के साथ तीसरे विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी की.
युसूफ और पोर्टरफिल्ड ने मिलकर किंग्स को 150 के पार पहुंचाया. पोर्टरफील्ड ने अपनी आतिशी पारी में 37 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और तीन छक्के लगाये. आखिरी 5 ओवर में पठान ने भी अपना पावर दिखाते हुए कुछ अच्छे शॉट लगाए. युसूफ पठान ने 200 के स्ट्राइक रेट से 24 गेंदों पर तीन चौके और चार गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 48 बनाये.
वहीं राजेश बिश्नोई ने 327.27 के स्ट्राइक रेट से मात्र 11 गेंदों पर ही 5 चौके और दो छक्के मदद से नाबाद 36 रन ठोक दिए. इस तरह से भीलवाड़ा किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 226 रन बनाये. गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया कैपिटल्स के लिए जॉनसन ने दो और पंकज सिंह, लियाम प्लेंकट तथा रजत भाटिया ने एक-एक विकेट हासिल किया.
India Capitals vs Bhilwara Kings, Qualifier(1 v 2) में 227 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया कैपिटल्स की शुरुआत बेहद ही लचर रही. इंडिया कैपिटल्स की टीम ने 43 के स्कोर तक अपने तीन विकेट खो दिए. टीम के कप्तान गौतम गंभीर (1), ड्वैन स्मिथ (24) और हैमिल्टन मसाकाद्जा (10) ने निराश किया.
(India Capitals vs Bhilwara Kings, Qualifier(1 v 2) में कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने (84) दिनेश रामदिन (13) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 62 रन जोड़ टीम को मुश्किल से निकाला. इंडिया कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचने के लिए आखिरी पांच ओवर में 59 रन बनाने थे.
इस बीच टेलर सुदीप की गेंद पर आउट हो गये. टेलर ने अपनी पारी के दौरान 39 गेंदों पर 9 चौके और 5 छक्के जड़े. इंडिया कैपिटल्स को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए टीम को 28 रन बनाने थे. ऐसे में नर्स ने अपना कैरेबियाई पावर दिखाते हुए तीन गेंद बाकी रहते ही इंडिया कैपिटल्स को चार विकेट से जीत दिला दी.
@iamyusufpathan hits a sixxxxx #six #yusufpathan #Bhilwarakings pic.twitter.com/DAtcjtsulo
— Bhilwara Kings (@Bhilwarakings) October 2, 2022
विंडीज बल्लेबाज नर्स ने मात्र 28 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 60 रनों की मैच ((India Capitals vs Bhilwara Kings, Qualifier(1 v 2)) जिताऊ पारी खेली. आखिर में लियाम प्लेंकट ने 9 गेंदों पर एक चौका और दो छक्कों जड़ते हुए नाबाद 20 रन बनाए.