VIDEO:6666..अब्दुल रज्जाक के छक्कों से दहला पेशावर, 12 गेंद खेल मिस्बाह उल हक़ ने मचाई तबाही, हाथों से छीन गयी जीत

पाक में खेली जा रही मेगा स्टार लीग का 6वां मैच PESHAWAR PATHANS और पिंडी बॉयज के मध्य खेला गया, मैच में PESHAWAR PATHANS की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 128/2 रन बनाये. PESHAWAR PATHANS की तरफ से सलामी बल्लेबाज अब्दुल रज्जाक ने 9 गेंद पर 4 छक्के जड़ते हुए 32 रन जड़ दिए.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

PESHAWAR PATHANS के लिए अब्बास ने 30 रन और मिस्बाह उल हक़ ने 12 गेंद पर 21 रन (2 छक्के) बनाये. अफ्क्ल ने 26 रन का योगदान दिया. जवाब में PINDI BOYS ने 132 रन महज 8 ओवर में बनाकर मैच जीत लिया. PINDI BOYS की तरफ से तौफीक उमर ने 25 रन, अशफाक ने 31 रन, मुहम्मद आलम ने 31 रन और हमजा ने 18 रन जबकि रेहान ने 12 रन बनाये.

पिछले मैच का हाल-

मेगा स्टार लीग (MEGA STARS LEAGUE 2022: League) का 5वां मैच LAHORE MAHARAJAS और BALOCH WARRIORS के मध्य खेला गया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए BALOCH WARRIORS ने दस ओवर में 162 रन बनाये.

BALOCH WARRIORS की तरफ से अदनान ने 11 गेंद पर 33 रन, सलमान फैसल ने 15 गेंद पर 34 रन (3 चौके व 3 छक्के), अली नासिर ने 9 गेंद पर चार छक्के जड़ते हुए 31 रन बनाये. अबीर अमजद ने फिर धमाल मचाते हुए 15 गेंद पर तीन छक्कों की मदद से 30 रन कूटे. जुनैद खान ने 5 गेंद पर 15 रन बनाये.

जवाब में LAHORE MAHARAJAS की टीम निर्धारित 10 ओवर में 127 रन ही बना सकी. LAHORE MAHARAJAS की तरफ से हुमांयू आलमगीर ने 6 चौके और 05 छक्के जड़ते हुए सबसे अधिक 63 रन बनाये. वहीं यासिर हमीद ने 13 गेंद पर 2 चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 30 रन बनाये. BALOCH WARRIORS की तरफ से जुनैद ने दो ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिए. 21 छक्के और 24 चौके लगे.