बांग्लादेश में खेली जा रही बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान 19 जनवरी को दो हाई स्कोरिंग मैच खेले गए। पहले मैच (Comilla Victorians vs Dhaka Dominators, 17th Match) में कोमिला विक्टोरियंस ने ढाका डोमिनेटर्स को शिकस्त दी। वहीं दूसरे मुकाबले में फार्च्यून बारिशल ने रंगपुर राइडर्स को बड़े अंतर से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की।
Comilla Victorians vs Dhaka Dominators, 17th Match में कोमिला विक्टोरियंस ने ढाका डोमिनेटर्स को 33 रनों के अंतर से शिकस्त देकर जीत दर्ज की। मैच (Comilla Victorians vs Dhaka Dominators, 17th Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोमिला की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही।
धाकड़ फॉर्म में चल रहे बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास बिना खाता खोले आउट हो गए। लिटन दास के बाद रिज़वान और कायेस ने मिलकर स्कोर 47 रनों तक पहुँचाया। इस बीच कायेस भी दो छक्कों की मदद से 33 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। रिज़वान ने टिककर बल्लेबाजी करते हुए तीन गगनचुंबी छक्कों की मदद से 55 रनों की नाबाद पारी खेली।
उनके अलावा खुशदिल शाह ने आखिर में 24 गेंदों में धुआंधार 64 रन बनाते हुए 4 विकेट पर 184 रनों तक टीम को पहुंचा दिया। ढाका की तरफ से तस्कीन-नासिर, इमरान और सौम्या सरकार को एक-एक विकेट मिला। जवाब लक्ष्य का पीछा करते हुए ढाका का ऊपरी क्रम बुरी तरह फ्लॉप हो गया।
ढाका के तीन उपरी क्रम के खिलाड़ी 34 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गए। Comilla Victorians vs Dhaka Dominators, 17th Match में नासिर होसैन ने नाबाद 66 और अरिफुल होसैन ने नाबाद 24 रन बनाकर स्कोर 4 विकेट पर 151 तक पहुँचाया| हालांकि आखिर में ढाका की टीम को हार का सामना करना पड़ा।
#shakib al hasan#iftikhar#BPL pic.twitter.com/9pvoUP5aAs
— Kmmahedihasan Shuvo (@kmmahedihasan) January 19, 2023
वहीं कल खेले गये दूसरे मैच (Fortune Barishal vs Rangpur Riders, 18th Match) में फार्च्यून बारिशल ने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. पहले खेलते हुए 4 विकेट 46 पर गिरने के बाद बारिशल ने रनों की बारिश कर दी. Fortune Barishal vs Rangpur Riders, 18th Match में शाकिब अल हसन और इफ्तिखार अहमद ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया.
इफ्तिखार और शाकिब ने 20 ओवर में बारिशल का स्कोर 238 तक पहुंचा दिया. हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब ने 43 गेंदों में 6 छक्के जड़ते हुए 89 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं दूसरे बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने 45 गेंदों में 6 चौके और 09 छक्के जड़ते हुए 100 रनों की नाबाद पारी खेली.
रंगपुर राइडर्स की तरफ से हसन महमूद और हारिस रऊफ को 2-2 विकेट मिले. जवाब में खेलते हुए रंगपुर राइडर्स की टीम लक्ष्य के करीब तक नहीं जा पाई. शमीम होसैन ने 24 गेंदों में नाबाद 44 रनों की पारी खेली. उनके अलावा मोहम्मद नईम को 31 रनों की पारी खेली.
Fortune Barishal vs Rangpur Riders, 18th Match में रंगपुर राइडर्स 9 विकेट पर 171 रन बना पाई. बारिशल के लिए मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये. मोहम्मद वसीम और कमरुल इस्लाम ने 2-2 विकेट चटकाए. इस साल एक टी 20 मैच में इफ्तिखार सूर्या और रोहित को पीछे छोड़ नंबर 1 बन गये. इफ्तिखार और शाकिब ने टी 20 क्रिकेट की पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की. इस मामले में इस जोड़ी ने कोहली-डीविलियर्स व मिलर-रसेल जैसे धुरंधर को पीछे छोड़ा.