VIDEO:13 छक्के-13 चौके, बेबी डीविलियर्स ने 26 गेंद पर ठोके 130 रन, टीम ने 271 रन बना रचा इतिहास, टूटे कई रिकॉर्ड

CSA T20 Challenge 2022-23 के तहत टाइटन्स का मैच नाईट से हो रहा है. CSA T20 Challenge 2022-23 में खेले जा रहे हैं मैच (Titans vs Knights, 25th Match) में नाइट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पहले बल्लेबाजी करते हुए Titans के विरुद्ध Knights ने रन का स्कोर खड़ा किया. नाइट्स की तरफ से डेवाल्ड ब्रेविस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. Titans vs Knights, 25th Match में ब्रेविस ने 13 चौके और 13 छक्के जड़ते हुए 162 रन बनाये.

Imageब्रेविस ने अपनी पारी में महज 56 गेंदों का सामना किया. ब्रेविस ने चौकों और छक्कों की मदद से ही 130 रन सिर्फ 26 गेंद पर बना दिए. Titans vs Knights, 25th Match में नाइट्स की टीम ने 20 ओवर में 271 रन तीन विकेट के नुकसान पर बनाये. ब्रेविस के अलावा पिल्लै ने 52 रन की पारी खेली.

Imageटाइटन्स स्क्वॉड प्लेइंग- डेवाल्ड ब्रेविस, जीवशान पिल्ले, थ्यूनिस डी ब्रुइन, सिबोनेलो मखन्या (कप्तान), नील ब्रांड, डोनावन फरेरा (विकेटकीपर), दयान गैलीम, अयाबुलेला गकामाने, साइमन हार्मर, जूनियर डाला, आरोन फांगिसो.

नाइट्स स्क्वाडप्लेइं- गगिहान क्लोएटे (wk), जैक्स स्नीमैन, रेनार्ड वैन टोन्डर, ऑब्रे स्वानपोल (c), पैट्रिक क्रूगर, पाइट वैन बिलजोन, ओरापेलेंग मोटलहोरिंग, मिगेल प्रिटोरियस, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मुबुलेलो बुडाज़ा, इसहाक डिकगले