VIDEO:100 गेंद के मैच में आया रसेल का तूफ़ान, बटलर ने 41 गेंद खेल मचाई तबाही, जीती राशिद की टीम

इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2022 (The Hundred Mens 2022) के तीसरे मैच में नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को 6 विकेट से शिकस्त दी। The Hundred Mens 2022 के तीसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने निर्धारित 100 गेंदों पर 4 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

IPL 2022 Auction: Faf Du Plessis ने दिखाया ऑक्शन में जलवाजवाब में नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने 94 गेंद पर 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। एडम लिथ ने 30 गेंद पर 51 रनबनाये| एडम लिथ को उनकी दमदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। The Hundred Mens 2022 के तीसरे मैच में नॉर्दन सुपरचार्जर्स के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

Jos Buttler: The destroyer in England's batting line-upमैनचेस्टर ओरिजिनल्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही| महज 16 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया। सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट सिर्फ 1 रन बनाकर आउट गए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए कप्तान जोस बटलर और वेन मैडसेन ने 84 रनों की जबरदस्त निभाई।

जोस बटलर और आंद्रे रसेल ने खेली तूफानी पारी

Andre Russell Blasts 14-Ball 50, Sets Record For Fastest Half-Century in  CPL Historyवेन मैनडसेन ने 26 गेंद पर 43 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली| वहीं जोस बटलर ने सिर्फ 41 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए 59 रन बनाये। मिडिल ऑर्डर में आंद्रे रसेल ने 20 गेंद पर तीन गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए नाबाद 29 बनाये| पी वाल्टर ने 10 गेंद पर 23 रनों की पारी खेली।

andre Russell plans his retirement, wants to bid farewell to cricket -  India TV Hindi Newsसुपरचार्जर्स की तरफ से डेविड विली ने 24 रन देकर सबसे अधिक 2 विकेट अर्जित किये, वहीँ आदिल राशिद को एक विकेट हासिल हुआ।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपरचार्जर्स की शुरूआत काफी खराब रही| सुपरचार्जर्स की टीम ने 30 रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट खो दिया।

ImageThe Hundred Mens 2022 के तीसरे मैच टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि एडम लिथ एक छोर पर टिके रहे और 30 गेंद पर 51 रन जद दिए। लिथ ने टीम को जीत के द्वार तक पहुंचा दिया| वहीं हैरी ब्रूक ने भी 19 गेंद पर नाबाद 33 रनों की पारी खेली। आंद्रे रसेल ने 15 गेंद पर 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया|