VIDEO: वर्ल्ड कप जीत की खुशी में शेफाली ने कर दी बड़ी भूल, जश्न मनाने के चक्कर में कर दिया तिरंगे का अपमान

पहली बार आयोजित महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने इग्लैंड (INDWU19 vs ENGWU19) 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया.  शेफाली एंड कम्पनी ने 68 रनों के टारगेट को 3 विकेट के नुकसान पर 14वें ओवर में आसानी से हासिल किया. लेकिन, इसी बीच भारतीय टीम की कप्तान शेफाली वर्मा (Shafali Verma) तिरंगा विवाद में फंस गई है. जिसकी कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर तेजी आग की तरह फैल चुकी है. जिसके बाद फैंस इसे तिरंगे का अपमान मान रहे है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Shafali Verma ने कर दिया तिरंगे का अपमान

भारत की जीत के बाद भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा (Shafali Verma) तिरंगा विवाद में फंस चुकीं है. जिसकी कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दरअसल, शेफाली जश्न की खुशी में ये भूल गई कि उन्होंने भारतीय तिरंगे को उलटा पकड़ा हुआ है. जिसके बाद फैंस इसे तिरंगे का अपमान समझ रहे है.

हालांकि, जब उन्होंने तिरंगा हाथ में पकड़ा हुआ था तब वह मैदान पर दौड़ती हुई जा रही थी. लेकिन, ये भी हो सकता है कि उन्हें अंदाजा ही नहीं था कि उन्होंने तिरंगे को उल्टा पकड़ा हुआ था. बता दे कि भारत ने पहली बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है.

भारत ने Shafali Verma की कप्तानी में जीता खिताब

कप्तान शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने टॉस जीतकर इग्लैंड (INDWU19 vs ENGWU19) की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेाबीज करते हुए इग्लैंड की पूरी टीम ताश के पत्तो की तरह मात्र 68 रनों पर ही सिमट गई. इंग्लिश टीम की कोई भी बल्लेबाज भारत की धारधार गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाया और सबसे ज्यादा 19 रन रियाना मैक्डोनाल्ड के बल्ले से निकले.

इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज ढाई के आकड़े तक भी नहीं पहुंच सकी. मैन इन ब्लू की तरफ से सबसे ज्याद 2-2 विकेट तितस साधु, अर्चना देवी और पारश्वी चोपड़ा ने लिए. इनके अलावा 1-1 विकेट मन्नत, शेफाली और सोनम यादव को मिले. वहीं भारत ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीता.