विश्वकप 2022 का 32वां मुकाबला सिडनी में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. करो या मरो वाले इस मुकाबले में पाकिस्तान के पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 185 रन बनाए. इस दौरान शादाब खान और इफ्तिखार ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.
मैच में पाकिस्तान की शुरूआत काफी खराब रही सलामी बल्लेबाज बाबर (6), रिज़वान (4) जल्दी ही पवेलियन लौट गए. तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आए हारिस ने कुछ बड़े शॉट लगाए लेकिन वह 11 गेंदों पर 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. मसूद (2) के रूप में पाकिस्तान ने 43 के कुल स्कोप चौथा विकेट गवांया.
इसके बाद इफ्तिखार और नवाज ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 52 रन की साझेदारी की. नवाज 28 रन बनाकर आउट हुए. वहीं इफ्तिखार ने 51 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होने 3 चौके और 2 छक्के लगे. इस दौरान एक छक्के उन्होने 15वें ओवर में नगीदी की गेंद पर 106 मीटर लगाया जो कि टूर्नामेंट का सबसे लम्बा छक्का है.
https://twitter.com/SaadAbd33/status/1588109593841999878
दूसरी तरफ शादाब ने 3 चौको और 4 छक्कों की मदद से 22 गेंदों पर 52 रन बनाए. जिसके बूते पाकिस्तान ने 20 ओवर में 185 रन का स्कोर खड़ा किया.
सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है. इसके अलावा उसे भारत और साउथ अफ्रीका के अन्य मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा.