VIDEO: 6666..सोनू सूद बने सूर्यकुमार, अखिल अक्किनेनी ने 49 गेंद पर कूटे 154 रन, ये धुरंधर हुए मालामाल

Celebrity Cricket League 2023: रायपुर में आयोजित सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (Celebrity Cricket League) 2023 का रोमांच शुरू हो गया है। Celebrity Cricket League 2023 में रविवार को दो मैच खेले गए। रविवार के पहले मुकाबले में तेलगु वारियर्स की टक्कर केरला स्ट्राइकर्स से हुई| वहीं दूसरा मैच में भोजपुरी दबंग्स का मुकाबला पंजाब दे शेर से हुआ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

तेलगु वारियर्स बनाम केरला स्ट्राइकर्स

Celebrity Cricket League 2023 में रविवार को खेले गये पहले मुकाबले में तेलुग की टीम ने पहले बल्लेबाजी की| तेलुगु टीम के कप्तान अखिल अक्किनेनी 30 गेंदों में 91 रन और प्रिंस (45 रन) की धुआंधार पारी खेली| दोनों की तूफानी पारियों की मदद से तेलुगु की टीम ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट खोकर 154 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

जवाब में केरला स्ट्राइकर्स ने अपनी पहली पारी में 98/5 का स्कोर खड़ा किया। तेलगु टीम की तरफ से दूसरी पारी में भी कप्तान अक्किनेनी ने तूफानी पारी खेली और 19 गेंदों में नाबाद 65 रन कूट दिए। इस तरह से तेलगु ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 119 रन बनाये।

वाबी पारी में केरल की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 105/6 का स्कोर ही बना पाई और तेलगु ने 64 रनों से मैच जीत लिया। अक्किनेनी उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

भोजपुरी दबंग्स बनाम पंजाब दे शेर

Celebrity Cricket League 2023 में रविवार को खले गये दूसरे मैच में भोजपुरी दबंग्स ने पहले बल्लेबाजी की| पहले खेलते हुए भोजपुरी की टीम ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 104 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से असग़र खान ने नाबाद 54 रन बनाये।

जवाब में पंजाब की टीम ने 4 विकेट खोकर अपनी पहली पारी में 90/4 का स्कोर खड़ा किया और भोजपुरी टीम को 13 रनों की बढ़त हासिल हुई। सोनू सूद ने कुछ आकर्षक शॉट्स खेले| दूसरी पारी में भोजपुरी टीम ने आठ ओवर में 2 विकेट गंवाकर 99 रन बनाये|

पंजाब को 8 ओवरों में मैच जीतने के लिए 113 रनों का टारगेट मिला, लेकिन पंजाब 7 विकेट खोकर 85 रन ही बना पाई और भोजपुरी दबंग्स ने 25 रनों से मैच जीत लिया। भोजपुरी टीम के बल्लेबाज आदित्य ओझा की उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।