VIDEO: बल्ला लेकर हसन अली के पीछे भागे बाबर आज़म, सरेआम मैदान हुआ ऐसा, क्रीज छोड़ भागा गेंदबाज

पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में गुरुवार को पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) और इस्लामाबाद युनाइटेड (Islamabad United) के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले के दौरान बाबर आजम और तेज गेंदबाज हसन हली (Hassan Ali) के बीच मजेदार बंटर देखने को मिला. ये घटना तब देखने को मिली जब पेशावर जाल्मी बल्लेबाजी कर रही थी और बाबर आजम क्रीज पर थे.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Babar Azam ने बनाए 75 रन

शानदार शुरुआत के बावजूद पेशावर जाल्मी 160 के आंकड़े को भी नहीं छू सकी. 159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद की शुरुआत खराब रही और 31 के स्कोर पर ही कॉलिन मुनरो आउट हो गए. रहमानुल्लाह गुजबाज के 31 गेंदों में 61 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत इस्लामाबाद युनाइटेड ने 15वें ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.