भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के बरसापाड़ा स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला (India vs South Africa, 2nd T20I ) खेला जा रहा है। इस मैच (India vs South Africa, 2nd T20I ) में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
भारतीय पारी के दौरान जब रोहित शर्मा और केएल राहुल बैटिंग कर रहे थे, तब आठवें ओवर की शुरुआत में खेल कुछ मिनट के लिए रुक गया। मैच (India vs South Africa, 2nd T20I) के दौरान मैदान पर सांप आने की वजह से खेल को रोका गया।
India vs South Africa, 2nd T20I दरअसल, India vs South Africa, 2nd T20I मैच के आठवें ओवर की शुरुआत में केशव महाराज गेंदबाजी के लिए आए। हालांकि, ओवर शुरू होने से पहले कुछ दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी दौड़ते हुए ऑनफील्ड अंपायर के पास पहुंचे और उन्हें बताया कि मैदान में सांप है।
OMG #snake on playing ground😲😲😲
What is Going on! #INDvsSAT20I #Guwahati #INDvsSA
new audience😂🐍 pic.twitter.com/5PQsqeeR0K— Hyping PreeVeer (@TusharA21304091) October 2, 2022
India vs South Africa, 2nd T20I इसके बाद ग्राउंड स्टाफ को मैदान पर बुलाया गया। India vs South Africa, 2nd T20I मैच में सभी जरूरी उपकरणों के साथ मैदान पर पहुंचकर सांप को पकड़कर ले गए। करीब पांच मिनटों तक मैच (India vs South Africa, 2nd T20I ) रुका रहा। इस दौरान खिलाड़ियों को अनऑफिशियल ड्रिंक ब्रेक मिल गया।