टीम इंडिया ने अपने दूसरे मैच में नीदरलैंड को शिकस्त दी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में दो विकेट गंवाकर 179 रन बनाए. जवाब में नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 123 रन ही बना पाई.
https://twitter.com/FaizKha20207684/status/1585542018184331264
दरअसल, भारतीय टीम की पारी के 10वें ओवर में घटना घटी. मैच में औपचारिक रूप से इनिंग ब्रेक मिलने के बीच रोहित शर्मा अपने साथी विराट कोहली के साथ बातचीत करते हुए नजर आते हैं. ब्रेक के दौरान रोहित शर्मा अपनी पतलून नीचे खिसकाते हुए जर्सी को ठीक करते हैं. हालांकि तब ही कैमरा उनकी इन तस्वीरों को कैद कर लेता है.
A proposal at the venue. Good place to convert 1s into 2s, Sydney. Wish them a good partnership. 👏#INDvNED pic.twitter.com/MKksBmPhXh
— Nikhil 🏏 (@CricCrazyNIKS) October 27, 2022
वहीं मैच के दौरान एक लडके ने अपने साथ अपनी प्रेमिका को परपोज किया. जिसे लड़की ने स्वीकार कर लिया. इनके इस प्रपोजल का गवाह सिडनी ग्राउंड बना.
वहीं आखिरी गेंद पर यादव ने अपना अर्धशतक पूरा किया. जिसके बाद विराट (Virat Kohli) ने उनके इस शानदार प्रदर्शन का प्रोत्साहन करते हुए अनोखे अंदाज में जश्न मनाया. कोहली इस दौरान सूर्या के सामने झुकते हुए उन्हें बधाई देते हुए नजर आए.
वहीं सूर्या कुमार के एक छक्के ने सभी का दिल जीत लिया.
मैच में पंत अर्शदीप को पानी दे रहे थे तब कुछ फैंस उन्हें देखकर उर्वशी-उर्वशी चिल्लाने लगे. हालांकि ऋषभ पंत ने इसे सुनकर भी अनसुना कर दिया.