रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तहत शनिवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मुकाबले में बांग्लादेश लीजेंड्स को न्यूजीलैंड लीजेंड्स ने शिकस्त दी. मुकाबले में पहले खेलते हुए बांग्लादेश लीजेंड्स ने निर्धारित 11 ओवर में 3 विकट पर 98 रन बनाए.
आपको बता दें बारिश की वजह से मुकाबले में ओवरों की संख्या घटाकर 11-11 कर दी गयी. बांग्लादेश लीजेंड्स की तरफ से धीमान घोष ने सर्वाधिक 41 रन बनाए. वहीं आलोक कपाली ने 37 रन का योगदान दिया. मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.
न्यूजीलैंड के आमंत्रण पर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और नजीमुद्दीन खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. मेहराब हुसैन (1) के रूप में बांग्लादेश को दूसरा झटका लगा. इसके बाद आफताब हुसैन (13) के रूप में टीम को तीसरा झटका लगा.
न्यूजीलैंड लीजेंड्स की तरफ से मिल्स ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड लीजेंड्स ने 9.3 ओवर में 99 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. कीवी टीम की तरफ से Anton Devcich ने 2 रन बनाये. जेमी हाउ ने 26 रन का योगदान दिया.
रॉस टेलर ने 17 गेंदों पर 3 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए नाबाद 30 रन बनाये. वहीं Dean Brownlie 19 गेंदों अपर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाकर नाबाद रहे. पॉइंट टेबल में New Zealand Legends अब छठे पायदान पर आ गयी है. मिल्स को मैन ऑफ द चुना गया.