अबुधाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) में रविवार को तीन मुकाबले खेले गए। रविवार के तीसरे मैच जबकि टी 10 लीग के 14वें मुकाबले में जमकर रन बने| Delhi Bulls vs Deccan Gladiators, 14th Match तीसरे मुकाबले में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने दिल्ली बुल्स को 18 रनों से हराया दिया।
मैच (Delhi Bulls vs Deccan Gladiators, 14th Match) में पहले खेलते हुए डेक्कन की टीम ने 2 विकेट खोकर 140 का स्कोर बनाया। टॉम कोहलर-कैडमोर ने 33 गेंदों में आठ चौके और छह छक्के लगाते हुए नाबाद 82 रन बनाये। निकोलस पूरन ने भी 17 गेंदों में नाबद 34 रनों की पारी खेली।
रसेल ने आखिर में एक छक्का जड़ते हुए 6 गेंद पर दस रन बनाये| पका गेंदबाज इमाद ने एक विकेट हासिल किया| Delhi Bulls vs Deccan Gladiators, 14th Match में जवाबी पारी में दिल्ली बुल्स टिम डेविड की 24 गेंदों में 48 रनों की पारी के बावजूद पूरे ओवर खेलते हुए 122/4 का ही स्कोर बना पाई।
Delhi Bulls vs
Raina doing what he does best – taking catches no one else can! Catch the man in action during the Abu Dhabi @T10League today, only on @Colors_Cineplex.#DasSabseZabarast #T10OnColorsCineplex pic.twitter.com/QnRPPSeOAG
— Colors Cineplex (@Colors_Cineplex) November 28, 2022
Deccan Gladiators, 14th Match में रिले रूसे ने 15 गेंद पर 2 छक्के जड़ते हुए 28 रन बनाये। डेविड ने अपनी पारी में 4 छक्के जड़े। रैना ने रसेल की गेंद पर डेविड का कैच पकड़ उनकी पारी का अंत किया। कीमो पॉल ने 14 रन नाबाद बनाये। लिटिल ने 11रन देकर 2 विकेट जबकि रसेल और वीज ने एक-एक विकेट हासिल किया।