VIDEO:युवराज की टीम ने रैना की टीम को रौंदा, रैना ने 19 गेंद खेल मचाई तबाही, पाक बैटर ने जबड़े से छीनी जीत

अबूधाबी टी 10 लीग का नौवां मुकाबला (Deccan Gladiators vs New York Strikers, 9th Match) डेक्कन ग्लैडिएटर्स और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच खेला. मैच (Deccan Gladiators vs New York Strikers, 9th Match) में रैना की टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी. आबू-धाबी टी10 लीग के 9वें मुकाबले (Deccan Gladiators vs New York Strikers, 9th Match) में डेक्कन ग्लैडिएटर्स और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

क्रिकेट के इस नए प्रारूप में सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी अपने तेवर दिखाए. Deccan Gladiators vs New York Strikers, 9th Match में पहले खेलते हुए Deccan Gladiators की टीम ने दस ओवर में 109 रन का स्कोर खड़ा किया. मैच (Deccan Gladiators vs New York Strikers, 9th Match) में रैना ने क्रीज पर आते ही विपक्षी गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया.

सुरेश रैना ने महज 19 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन बनाये. जिसके चलते उनकी टीम को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचने में बड़ी मदद मिली. Deccan Gladiators vs New York Strikers, 9th Match रैना के अलावा डेविड वीज ने 15 रन और स्मिथ ने 19 गेंद पर 3 चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 38 रन की पारी खेली.

Imageजवाब में Deccan Gladiators के दिए गये लक्ष्य को New York Strikers ने हासिल कर जीत दर्ज की. New York Strikers की तरफ सेमॉर्गन ने 23 गेंद पर 42 रन जबकि आजम खान ने 20 गेंद पर 26 रन की नाबाद पारियां खेली. फ्लेचर ने दो जबकि मॉर्गन ने तीन छक्के लगाये. आपको बता दें युवराज सिंह न्यू यॉर्क स्ट्राइकर के मेंटर हैं.

न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स स्क्वॉडप्लेइंग- आंद्रे फ्लेचर, पॉल स्टर्लिंग, मुहम्मद वसीम, इयोन मोर्गन, आजम खान (wk), किरोन पोलार्ड (c), जॉर्डन थॉम्पसन, वहाब रियाज, अकील होसीन, इजहारुलहक नवीद, मतिउल्लाह खान.

डेक्कन ग्लैडिएटर्स स्क्वॉड- जेसन रॉय, टॉम कोहलर-कैडमोर, निकोलस पूरन (c & wk), सुरेश रैना, आंद्रे रसेल, डेविड विसे, ओडियन स्मिथ, टॉम हेल्म, सुल्तान अहमद, जोशुआ लिटिल, जहूर खान.