VIDEO:मियां भाई सिराज ने इंग्लैंड में उड़ाया गर्दा, पाक बल्लेबाज पर कहर बनकर टूटे, शुभमन गिल हुए फ्लॉप

मोहम्मद सिराज फिलहाल इंग्लैंड में काउंटी चैम्पियनशिप में खेल रहे हैं. County Div 1 के Warwickshire vs Somerset मैच में सिराज Warwickshire टीम का हिसा हैं. Warwickshire की तरफ से खेलते हुए सिरजा ने अभी तक शानदार गेंदबाजी का पप्रदर्शन किया है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

IND vs WI ODI Match: वेस्टइंडीज के खिलाफ मोहम्मद सिराज को क्यों मिला आखिरी  ओवर? युजवेंद्र चहल ने किया खुलासा - Yuzvendra Chahal on Mohammed Siraj Last  over in india vs westकाउंटी क्रिकेट में भारत-पाक दोनों देशों के खिलाडियों को आपस में आमना-सामना हो जाता है. सोमवार को एक बार फिर से भारत के मोहम्मद सिराज और पाकिस्तान के इमाम उल हक काउंटी क्रिकेट में आमने-सामने दिखे. सिराज ने मैच में इमाम उल हक़ को कोई मौका नहीं दिया.

Video: मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ही ओवर में बेयरस्टो और जो रूट को बनाया  शिकार, खाता तक नहीं खोल पाए - india vs england mohammed siraj dismisses  jonny bairstow and joeटीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल कर अपने आप को टेस्ट क्रिकेट के लिए फिट बनाए हुए हैं. मोहम्मद सिराज को टी20 क्रिकेट के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पा रही है. बर्मिंघम में Warwickshire vs Somerset के बीच खेले जा रहे मुकाबले में सिराज ने पाकिस्तानी खिलाड़ी इमाम उल हक को केवल 5 रनों पर ही पवेलियन की राह दिखा दी.

Mohammed Siraj ने कर ली टीम में जगह पक्की, ये 3 हैं कारणसिराज की एक गेंद को कट करने के चक्कर में कैच सीधे स्लिप में खड़े फील्डिरों के हाथ में गया. सिराज के सामने इमाम की एक नहीं चली. इमाम महज 5 रन का योगदान देकर पवेलियन लौट गये. सिराज ने अब तक 6 ओवरों में 2 मेडन रखते हुए महज 12 रन देकर एक विकेट लिया है. वहीँ एक अन्य मुकाबले में गिल फ्लॉप रहे. शुभमन गिल महज 22 रन का योगदान दे सके.

वारविकशायर स्क्वाड प्लेइंग- एलेक्स डेविस, डोमिनिक सिबली, रॉबर्ट येट्स, सैम हैन, विल रोड्स (कप्तान), जयंत यादव, माइकल बर्गेस (विकेटकीपर), डैनी ब्रिग्स, हेनरी ब्रूक्स, मोहम्मद सिराज, ओलिवर हैनॉन-डल्बी.

Inzamam-ul-Haq Nephew Imam-ul-Haq Create Womder In Odi Cricket Only Second  Batter To Achieve This Huge Feat In ODIs - इंजमाम उल हक के भतीजे ने वनडे  में बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वालेसमरसेट स्क्वाड प्लेइंग- इमाम-उल-हक, टॉम लैमोनबी, टॉम एबेल (कप्तान), जॉर्ज बार्टलेट, लुईस गोल्ड्सवर्थी, जेम्स रेव (विकेटकीपर), लुईस ग्रेगरी, कैसी एल्ड्रिज, जोश डेवी, साजिद खान, जैक ब्रूक्स