VIDEO:फवाद आलम ने ठोका तूफानी शतक, सरफराज ने 124 गेंद पर मचाया गदर, ABD ने ठोका दोहरा शतक

पाकिस्तान में फिलहाल घरेलू टूर्नामेंट Quaid-e-Azam Trophy खेली जा रही है. Quaid-e-Azam Trophy के अंतर्गत Central Punjab (Pakistan) का मुकाबला Sindh से रहो रहा है. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट्रल पंजाब की टीम ने 428 रन का स्कोर खड़ा किया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Imageसेन्ट्रल पंजाब Central Punjab (Pakistan) की तरफ से पहली पारी में पाक में ABD के नाम से मशहूर अब्दुल्ला शफीक ने 232 रन बनाये. आइल अलावा यामीन ने 70 रन की धांसू पारी खेली. Central Punjab (Pakistan) की तरफ से अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नही खेल सका.

जवाब में सिंध की टीम ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 348 रन बनाये. सिंध की तरफ से फवाद आलम ने 14 चौके जड़ते हुए नाबाद 127 रन ठोके. इनके अलावा पूर्व पाक कप्तान सरफराज ने 78 रन की पारी खेली. साद खान ने 30 रन और अयूब ने 71 रन का योगदान दिया.

Imageदूसरी पारी में Central Punjab (Pakistan) की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 170 रन बना लिए थे. अब्दुल्ला शफीक 72 रन बनाकर जबकि अकरम 13 रन बनाकर नाबाद थे. तय्यब ताहिर ने 61 रन का योगदान दिया. Central Punjab (Pakistan) की टीम मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर चुकी है.