द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2022 (The Hundred Mens Competition 2022) का 24वां मुकाबला लंदन स्प्रिट व वेल्स फायर के मध्य खेला गया. मुकाबले में लंदन स्प्रिट ने वेल्स फायर को 17 रनों सेशिकस्त दी. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लंदन स्प्रिट की टीम ने निर्धारित 100 गेंदों पर 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन का स्कोर खड़ा किया.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए वेल्स फायर की टीम 9 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी. डेनियल लॉरेंस (43 रन एवं 4 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. मैच में वेल्स फायर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला. हालांकि टीम का यह फैसला गलत साबित हुआ.
वेल्स के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करने उतरी लंदन स्प्रिट की शुरूआत बेहद ही शानदार रही. पहले विकेट के लिए एडम रॉसिंग्टन और डी बेल ड्रुमोंड को सलामी जोड़ी ने 41 रनों की साझेदारी की. सलामी बल्लेबाज रॉसिंग्टन ने 20 गेंद पर 32 रन बनाए. वहीं मैक्डरमॉट ने 23 गेंद पर 32 रनों की पारी खेली.
मिडिल ऑर्डर में डेनियल लारेंस और किरोन पोलार्ड ने धुआंधार पारी खेल टीम को मजबूत स्कोर प्रदान किया. लंदन की तरफ से लारेंस ने 26 गेंद पर 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 43 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं पोलार्ड ने 17 गेंद पर 25 रन कूट डाले. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेल्स फायर की शुरूआत काफी खराब रही.
वेल्स फायर की टीम ने महज 23 रन तक अपने टॉप ऑर्डर 3 विकेट गंवा दिए. टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा. अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज डेविड मिलर भी सिर्फ 5 ही रन बना सके. हालांकि कुछ बल्लेबाजों ने जरूर कोशिश की. बेन डकेत ने 19 गेंद पर 34 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
https://twitter.com/piersyoung/status/1562497261233262592
इसके अलावा निचले क्रम में ड्वेन प्रिटोरियस ने 17 गेंद पर 23, ल्युइस डु प्लोय ने 18 गेंद पर 30 और मैथ्यू क्रिच्ले ने 7 गेंद पर 21 रन की पारी खेली. हालाँकि ये सब बल्लेबाज पूरी कोशिश करने के बाद टीम को जीत नहीं दिला सके. लंदन स्प्रिट की तरफ से क्रिस वुड ने 28 रन देकर 4 और डेनियन लॉरेंस ने 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किये.