VIDEO:नमन ओझा के तूफानी शतक में उड़ा श्रीलंका, सबसे बड़ी पारी खेल रचा इतिहास, 400 के स्ट्राइक से बिन्नी ने ठोके रन

रोड वर्ल्ड सेफ्टी सीरिज में फाइनल मैच (India Legends vs Sri Lanka Legends, Final) श्रीलंका और भारत के मध्य खेला जा रहा है. India Legends vs Sri Lanka Legends, Final मैच में कप्तान सचिन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Imageहालाँकि कप्तान सचिन का यह फैसला गलत साबित हुआ. सचिन बिना खाता खोले गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गये. नुआव कुलशेखरा ने सचिन का विकेट चटकाया. इसके बाद बायें हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना भी जल्दी आउट हो गये हैं. नमन ओझा ने विनय कुमार के साथ मिलकर पारी को आगे बढाया.

Imageविनय कुमार 36 रन बनाकर आउट हुए. इसी दौरान नमन ने 39 गेंद पर चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. युवराज सिंह भी कुछ अच्छे शॉट्स खेलने के बाद आउट हो गये. युवराज सिंह ने 13 गेंदों पर चौका और छक्का जड़ते हुए 19 रन की तबाड़तोड़ पारी खेली.

Imageवहीं ओझा ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया. नमन ओझा ने 71 गेंद पर 108 रन बनाये. नमन ओझा अंत तक नाबाद रहे. विकेटकीपर बल्लेबाज ओझा ने अपनी पारी में 15 चौके और दो छक्का लगाये. इरफ़ान पठान और युसूफ पठान फ्लॉप रहे.

Imageआखिर में स्टुअर्ट बिन्नी ने 2 गेंद पर 400 के स्ट्राइक रेट से दो चौके जड़ 08 रन बनाये. नमन ओझा के नाबाद शतक के दम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 195 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. श्रीलंका पहली बार इस खिताब को जीतने के लिए 196 रन का लक्ष्य मिला.

Imageइंडिया लीजेंड्स की प्लेइंग इलेवन

सचिन तेंदुलकर (कप्तान), नमन ओझा (विकेटकीपर), सुरेश रैना, युवराज सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, इरफान पठान, राजेश पवार, राहुल शर्मा, अभिमन्यु मिथुनऔर विनय कुमार.

Imageश्रीलंका लीजेंड्स की प्लेइंग इलेवन

सनथ जयसूर्या, महेला उदावटे, तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), उपुल थरंगा (विकेटकीपर), दिलशान मुनवीरा, ईशान जयरत्ने, असेला गुणरत्ने, जीवन मेंडिस, इसुरु उदाना, नुवान कुलशेखरा, धम्मिका प्रसाद.