VIDEO:नबी ने की छक्कों की बारिश, WWW.. लेकर गेंद से मचाई तबाही, मोहम्मद आमिर-इमाद की घातक बॉलिंग

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2022 (CPL) के फाइनल में बारबाडोस रॉयल्स की टीम ने जगह बना ली है. कैरेबियन प्रीमियर लीग 2022 (CPL) के पहले क्वालीफायर मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स ने गयाना अमेजन वॉरियर्स को 87 रनों से शिकस्त दी.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Imageवहीं दूसरी तरफ फाफ डू प्लेसी की अगुवाई वाली सेंट लूसिया किंग्स को एलिमिनेटर मुकाबले में जमैका तलावास से हार का सामना करना पड़ा. एलिमिनेटर मुकाबले (Saint Lucia Kings vs Jamaica Tallawahs, Eliminator) में जमैका तलावास ने पहले बल्लेबाजी की.

Imageमैच (Saint Lucia Kings vs Jamaica Tallawahs, Eliminator) में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन का स्कोर खड़ा कर सकी. Jamaica Tallawahs की तरफ से शामराह ब्रूक्स ने 31 गेंद पर 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

वहीं मोहम्मद नबी 15 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे. नबी ने अपनी पारी के दौरान चार गगनचुंबी छक्के जड़े. सेंट लूसिया की तरफ से डेविड विसे ने 19 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किये. टार्गेट का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया की टीम 18 ओवर में 115 रन पर ही सिमट गई.

ImageSaint Lucia Kings के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 26 गेंद पर 41 रन बनाए. Saint Lucia Kings टीम के बाकी बल्लेबाज उतना योगदान नहीं दे पाए. निचले क्रम में रोस्टन चेज ने भी 18 गेंद पर नाबाद 28 रन बनाए. टीम के अन्य बल्लेबाज जमैका के गेंदबाजों के सामने विकेट पर नहीं टिक सके.

ImageSaint Lucia Kings vs Jamaica Tallawahs, Eliminator मैच में मोहम्मद नबी ने 4 ओवरों में सिर्फ 10 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीँ इमाद वसीम ने 2 विकेट और मोहम्मद आमिर ने भी दो विकेट अर्जित किये. PLAYER OF THE MATCH का खिताब Mohammad Nabi को दिया गया.