बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) ने वीमंस कैरेबियन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मैच में लो स्कोरिंग मुकाबले में नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders)ने बारबाडोस रॉयल्स की टीम को 10 रन से शिकस्त दी.
जीत से गदगद शाहरुख ने सोशल मीडिया पर टीम को बधाई देते हुए कहा कि हर एक जीत खास होती है, मगर नाइट राइडर्स की वीमंस टीम काफी खास है. वहीं किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने जीत की फोटो शेयर करते हुए टीम (Trinbago Knight Riders) को बधाई दी. फाइनल मुकाबले में नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 100 रन बनाए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) के 8 बल्लेबाज मिलकर सिर्फ 31 रन ही बना पाए. नाईट राइडर (Trinbago Knight Riders) की कप्तान डिएंड्रा डॉटिन ने अर्द्धशतक जड़ा.
डॉटिन ने 62 गेंदों पर 59 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. डॉटिन की पारी के दम पर नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) फाइनल मुकाबला जीतने में सफल रही.
जवाब में बारबाडोस की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.4 ओवर में 90 रन पर ही सिमट गई. रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा 46 रन कप्तान हैली मैथ्यूज ने बनाए. फाइनल मुकाबले में रॉयल्स का कोई भी बल्लेबाज कप्तान को छोड़कर दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाया.
Every victory is special….but somehow this one for @TKRiders Women’s Squad is well, most special. Well done girls you are all so beautiful and amazing. Yay!!! pic.twitter.com/q5wbTqSA49
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 5, 2022
शाहरुख खान की टीम (Trinbago Knight Riders) की तरफ से अनीसा मोहम्मद ने 16 रन पर 3, हैली जेनसेन ने 18 रन पर 2 और शेनेता ने 22 रन पर 2 विकेट विकेट हासिल किये. जीत के बाद आर्यन और शाहरुख खान ने टीम की बधाई दी.