टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले टीम इंडिया प्रैक्टिस मैचों खेल रही. पहले अभ्यास मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. बुधवार को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे प्रैक्टिस मैच (India vs Western Australia XI, 2nd Match) में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को गेंदबाजों ने 8 विकेट पर 168 रनों पर रोक दिया. मैच में बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम को अश्विन की फिरकी ने ऐसा नहीं होने दिया. अश्विन दूसरे प्रैक्टिस मैच (India vs Western Australia XI, 2nd Match) में टीम इंडिया के बेस्ट बॉलर साबित हुए.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 132 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया की टीम 30 रन से मैच जीतने में सफल रही. टीम इंडिया की तरफ से KL राहुल ने सबसे अधिक 74 रन बनाये. वहीँ हार्दिक पांड्या ने 17 रन और कार्तिक ने 10 रन बनाये. पंत महज 9 रन, दीपक 6 रन, अक्षर पटेल 2 रन और हर्षल पटेल 2 रन बनाकर आउट हुए.
Pant falls for 9 against Western Australia 🏏 pic.twitter.com/CSDOWncklQ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 13, 2022
आज के मैच में टीम इंडिया रोहित और कोहली के बिना मैदान में उतरी थी. टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज राहुल का साथ नहीं दे सका. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू कैरी और मोरिस ने 2-2 विकेट हासिल किये.
Performance of Indian batters in the Warm-up match:
Rahul – 74(55)
Pant – 9(11)
Hooda – 6(9)
Hardik – 17(9)
Axar – 2(7)
Karthik – 10(14)
Harshal – 2(10)
Ashwin – 2*(4)
Bhuvi – 0(1)— Johns. (@CricCrazyJohns) October 13, 2022
India vs Western Australia XI, 2nd Match में अश्विन ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. अश्विन अपने पहले 3 ओवर में काफी महंगे साबित हुए. इस दौरान अश्विन ने 3 ओवर में 30 रन खर्च किये. हालांकि इसके बाद अपने आखिरी ओवर में इस ऑफ स्पिनर ने पूरा खेल पलट दिया.
अश्विन ने इस ओवर में महज 2 रन देकर 3 विकेट हासिल किये. अश्विन ने पहली और दूसरी गेंद पर विकेट लिया. आखिरी ओवर में अश्विन हैट्रिक लेने से चूक गये. हालांकि चौथी गेंद पर फिर विकेट लेने में कामयाब रहे. बता दें अश्विन ने इस प्रदर्शन के बाद वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन में अपना दावा ठोंक दिया है.
पहले प्रैक्टिस मैच में नाकाम साबित होने वाले हर्षल पटेल ने दूसरे प्रैक्टिस मैच (India vs Western Australia XI, 2nd Match) में वापसी की. दाएं हाथ के इस मीडियम पेसर ने मैच (India vs Western Australia XI, 2nd Match) में 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए. उनके अलावा अर्शदीप सिंह ने कंजूसी भरी गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया.
Innings Break!
Western Australia 168/8 after 20 overs.
R Ashwin 3/32
Harshal Patel 2/27
Arshdeep Singh 1/25 (3 overs)— BCCI (@BCCI) October 13, 2022
अर्शदीप ने एक बार फिर अपने पहले ही ओवर में विकेट लिया. भुवी, हार्दिक, हुड्डा और अक्षर पटेल विकेट चटकाने में नाकामयाब रहे. टीम इंडिया ने 101/4 रन 14.3 ओवर में बना लिए थे. हार्दिक और राहुल (50 रन) बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.