VIDEO:युसूफ पठान ने की छक्कों की बारिश, आखिरी 3 ओवर में ठोके 52 रन, इंडिया लीजेंड्स ने रचा इतिहास

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के पहला मैच (India Legends vs South Africa Legends) इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स (South Africa Legends) के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्डेटियम में खेला जा रहा है, इस मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स (India Legends) के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ImageIndia Legends vs South Africa Legends

इंडिया लीजेंड्स (India Legends) ने पहले खेलते हुए शानदार शुरुआत की। (India Legends) के लिए सचिन और ओझा की जोड़ी ने पहले विकेट के 46 रन की साझेदारी. काफी समय बाद मैच खेल रहे हैं सचिन ने दो बाउंड्री जड़कर अपनी क्लास दिखाई.

सचिन ने 15 गेंद खेल 16 रन बनाये. सचिन को नतिनी ने आउट किया। वहीँ नमन ओझा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 21 रन बनाये. ओझा ने अपनी पारी में 4 चौके जड़े.

Image

(India Legends) vs (South Africa Legends) मैच में चमके रैना

अफ्रीका (South Africa Legends) के विरुद्ध रैना ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. रैना ने अपनी पारी में 22 गेंदों पर 33 रन बनाये. रैना ने अपनी पारी में 4 चौके और एक छक्का जड़ा. रैना ने बिन्नी के साथ मिलकर अर्द्धशतकीय साझेदारी निभाई. बिन्नी ने रैनाका साथ देते हुए कई छक्के और चौके जड़े.

Imageरैना और बिन्नी ने मिलकर (South Africa Legends) के विरुद्ध 64 रन की साझेदारी निभाई. India Legends vs South Africa Legends, 1st Match में इंडिया लीजेंड्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 217 रन बनाये. इंडिया लीजेंड्स की तरफ से युसूफ पठान ने 4 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 15 गेंदों पर 35 रन बनाये.

Imageवहीं स्टुअर्ट बिन्नी ने 42 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए नाबाद 82 रन बनाये. दोनों ने मिलकर 5.3 ओवर में 88 रन बना दिए. अफ्रीका लीजेंड्स की तरफ से  J van der Wath ने दो विकेट जबकि नतिनी और Eddie Leie ने एक -विकेट हासिल किया.