लीजेंड्स लीग 2022 (Legends League Cricket 2022) के चौथे मैच में India Capitals की टक्कर Bhilwara Kings से हो रही है. Legends League Cricket 2022 के चौथे मैच में भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए इंडिया कैपिटल्स को आमंत्रित किया.
कप्तान इरफान पठान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी India Capitals की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही. कप्तान गौतम गंभीर ने दो दर्शनीय चौके जड़े. गंभीर 09 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गये.
इसके बाद मायर और मासाकज्दा ने धुआंधार पारी खोली. जिम्बाब्वे के मायर 38 बॉल पर 82 रन बनाकर कैच आउट हुए. मायर ने अपनी पारी में 6 गगनचुंबी छक्के जड़े. वहीं मासाकज्दा 30 बॉल में 48 बनाकर LBW आउट हुए. India Capitals की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन का स्कोर खड़ा किया.
India Capitals की तरफ से दिनेश रामदीन 20 रन बनाकर जबकि महरूफ 8 रन बनाकर नाबाद रहे. Bhilwara Kings की तरफ से युसूफ पठान ने सबसे अधिक 28 रन देकर 3 विकेट लिये. वहीं ब्रेसनन और टिनो बेस्ट ने 1-1 विकेट हासिल किया.
इंडिया कैपिटल्स स्क्वॉड प्लेइंग- गौतम गंभीर (कप्तान), हैमिल्टन मसाकाद्जा, सोलोमन मायर, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), फरवेज महरूफ, एशले नर्स, लियाम प्लंकेट, मिशेल जॉनसन, पंकज सिंह, प्रवीण तांबे, पवन सुयाल.
Massive wicket!@iamyusufpathan scalps his first wicket as Hamilton Masakadza walks back after scoring 48 (30)#LegendsLeagueCricket #YusufPathan #wicket pic.twitter.com/GLgjaFx0mm
— Bhilwara Kings (@Bhilwarakings) September 21, 2022
भीलवाड़ा किंग्स स्क्वाडप्लेइंग- नमन ओझा (विकेटकीपर), निक कॉम्पटन, मैट प्रायर, तन्मय श्रीवास्तव, यूसुफ पठान, राजेश बिश्नोई, इरफान पठान (कप्तान), दिनेश सालुंखे, टीनो बेस्ट, फिदेल एडवर्ड्स, मोंटी पनेसर