VIDEO:दिलशान ने ठोका तूफानी शतक, पहले विकेट के लिए 208 रन जड़ रचा इतिहास, टूटा इंडिया लीजेंड्स का रिकॉर्ड

Road Safety World Series T20 2022 में श्रीलंका लीजेंड्स का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स से हो रहा है. शनिवार को हुए पहले मुकबले में इंडिया लीजेंड्स ने दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रन से शिकस्त दी. वहीं दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश लीजेंड्स (Bangladesh Legends) को वेस्टइंडीज लीजेंड्स (West Indies Legends) ने शिकस्त दी.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Imageतीसरे मैच में श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) पहले बल्लेबाजी करने उतरी. श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) की तरफ से मुनावीरा और दिलशान ने धमाल मचाते हुए पहले विकेट के लिए 208 रन की साझेदारी की. श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) की तरफ से दिलशान ने शतक जड़ा.

Imageश्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) के कप्तान दिलशान ने 56 गेंदों पर 14 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 107 रन बनाये. दिलशान को 208 रन के स्कोर पर ब्रेट ली ने क्लीन बोल्ड किया. वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज Dilshan Munaweera ने 63 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए नाबाद 95 रन की आतिशी पारी खेली.

Imageश्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में एक विकेट खोकर 218 रन बनाये. श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) ने सीरीज में सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में इंडिया लीजेंड्स को पीछे छोड़ दिया है. इंडिया लीजेंड्स ने अफीका के विरुद्ध 217 रन का स्कोर खड़ा किया था.

https://twitter.com/dev_ydt/status/1568987554439122944

21 दिन तक चलने वाली इस सीरीज (Road Safety World Series T20 2022 ) में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. हर टीम लीग स्टेज में 5-5 मैच खेलेगी. इस तरह 10 से 27 सितंबर तक कुल 20 मैच खेले जाएंगे.