लीजेंड्स लीग क्रिकेट सीजन-2 के दूसरे मैच (Manipal Tigers vs Bhilwara Kings) में आज भीलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स की टीमें आमने सामने हैं. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी Manipal Tigers की शुरुआत खराब रही.
टीम ने शुक्ल और स्वप्निल का विकेट जल्दी गंवा दिया. रविकांत शुक्ला एक रन बनाकर आउट. इरफान पठान ने लिया विकेट. दूसरे ओवर में मणिपाल टाइगर्स को दूसरा झटका. धाकड़ बल्लेबाज कोरी एंडरसन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. फिडेल एडवर्ड्स ने एंडरसन का लिया विकेट हासिल किया.
चौथे ओवर की पांचवीं बॉल पर मणिपाल टाइगर्स ने चौथा विकेट भी खो दिया. हालांकि कैफ एक छोर पर जमे रहे. कैफ ने संयम से बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्द्धशतक पूरा किया. ताइबू 17 रन बनाकर आउट हुए.
बता दें भीलवाड़ा किंग्स की कमान इरफान पठान के पास है, वहीं मणिपाल टाइगर्स का नेतृत्व हरभजन सिंह कर रहे हैं. पठान ने शुरुआती 2 ओवर में महज चार रन देकर 1 विकेट हासिल किया. फिडेल एडवर्ड्स ने एक ओवर में दो विकेट लेने के साथ कुल तीन विकेट लिए.
WELL, WHAT CAN WE SAY?
Already half way through…@MontyPanesar takes the 5th.. WICKET! pic.twitter.com/TGwaSWo47x— Bhilwara Kings (@Bhilwarakings) September 18, 2022
मणिपाल टाइगर्स स्क्वॉड प्लेइंग- रविकांत शुक्ला, स्वप्निल असनोदकर, कोरी एंडरसन, मोहम्मद कैफ, रेयान जे साइडबॉटम, तातेंडा ताइबू (विकेटकीपर), हरभजन सिंह (कप्तान), परविंदर अवाना, क्रिस मपोफू, रिकार्डो पॉवेल, प्रदीप साहू, शिवकांत शुक्ला.
भीलवाड़ा किंग्स- नमन ओझा (विकेटकीपर), विलियम पोर्टरफील्ड, निक कॉम्पटन, यूसुफ पठान, इरफान पठान (कप्तान), फिदेल एडवर्ड्स, टीनो बेस्ट, मोंटी पनेसर, तन्मय श्रीवास्तव, दिनेश सालुंखे, राजेश बिश्नोई, एस श्रीसंत.