बेरोजगारों से बोले इंस्पेक्टर- ‘भो…के इतने मुकदमे लाद दूंगा कि दिमाग ठीक हो जायेगा

लखनऊः यूपी पुलिस के एक इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर एक प्रदर्शनकारी को भद्दी गालियां देते हुए मुक़दमा लादने की धमकी दे रहे हैं। वीडियो लखनऊ का जहां अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने पर बेरोजगार युवाओं को पुलिस द्वारा न सिर्फ गालियां दी गईं बल्कि उन पर सैकड़ों मुकदमे लादने की खुलेआम धमकी दी गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

लखनऊ से प्रकाशित हिंदी अख़बार फॉर पीएम की ख़बर के मुताबिक़ बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं को एक इंस्पेक्टर ने न केवल भद्दी-भद्दी गालियां दीं बल्कि कहा कि भो.. के इतने मुकदमे लाद दूंगा कि दिमाग ठीक हो जाएगा। वीडियो वायरल होने पर विपक्ष ने कहा कि रोजगार देने में विफल भाजपा सरकार तानाशाही पर उतारू है। पुलिस को युवाओं को अपमानित करने का अधिकार किसने दिया है।

आज शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास पर पहुंचे। यहां वे शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। यही नहीं युवा सरकार से शिक्षक भर्ती जल्द से जल्द करने की मांग कर रहे थे लेकिन वहां मौजूद एक इंस्पेक्टर को इन बेरोजगार युवाओं का धरना-प्रदर्शन इतना खराब लगा कि वे सीधे गाली-गलौज पर उतर आए। वीडियो में इंस्पेक्टर प्रदर्शनकारियों को धमकाते और गालियां देते सुने जा रहे हैं। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

इसको लेकर न केवल सरकार की नीतियों की आलोचना हो रही है बल्कि यह भी पूछा जा रहा है कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को अपमानित करने का अधिकार पुलिस को किसने दिया है। वहीं विपक्ष ने भी इस मामले को लेकर सरकार पर हमला बोल दिया है। विपक्ष का कहना है कि भाजपा सरकार लोगों को रोजगार देने में पूरी तरह विफल रही है और अब धमकी और गाली-गलौज का सहारा ले रही है। विपक्ष का कहना है कि सरकार की यह तानाशाही नहीं चलेगी। विधान सभा चुनाव में यही युवा इसको सबक सिखाएंगे।