आज़मगढ़: राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण चुनाव समीक्षा बैठक मोहम्मदपुर स्थित कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता ज़िला प्रभारी शकील अहमद ने की व संचालन ज़िला अध्यक्ष नोमान अहमद ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी प्रवक्ता एडवोकेट तलहा रशादी ने कहाकि, “इस बार का यूपी विधानसभा चुनाव बाइपोलर हो गया और दो दलों के बीच सत्ता परिवर्तन और सत्ता संरक्षण के नाम पर सिमट कर रह गया और आम जनमानस के मूलभूत मुद्दे एक बार फिर चुनाव से गायब हो गए। इसी कारण पूरे चुनाव में जनता के बीच तमाम नाराज़गी के बावजूद भाजपा सत्ता में वापसी करने में कामयाब रही क्योंकि जनता की जो समस्याएं और तकलीफें थी वो चुनावी चर्चा से ही बाहर हो गयी। बसपा और कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय दल तक 1-2 सीट में सिमट गए ऐसे हालात में भी राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल ने प्रदेश भर में जिन सीमित सीटों पर चुनाव लड़ा वहां मजबूती से अपनी मौजूदगी का एहसास कराया और जनता के बुनियादी मुद्दों पर लड़ा और हमे जनसहयोग भी मिला। उन्होंने कहाकि, मुस्लिम व अन्य वंचित समाज के मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से बड़े तादात में काटे गए हैं जिसकी लगातार शिकायत मतदान के दिन आती रही हैं, हमे इसका भी नुकसान हुआ, हमे इन नामो को दुबारा वोटर लिस्ट में जोड़ने के लिए जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाना होगा और फॉर्म भरवाना होगा।
पार्टी उपाध्यक्ष मौलाना मुक़्तदा हुसैन मिस्बाही ने कहाकि हार जीत चुनाव में होती है, हमने जनता के बीच उनके मुद्दों पर चुनाव लड़ा और उनकी आवाज़ उठाई, ये सँघर्ष ही हमारी पहचान है और ये जारी रहना चाहिए।
दीदारगंज से पार्टी प्रत्याशी रहे हुजैफा आमिर रशादी ने कहाकि, “हमने और आपने दीदारगंज में चुनाव बहुत मजबूती से लड़ा और हर वर्ग और समाज की जनता का पूरा सहयोग हासिल रहा, आखरी दिन लोग अफवाह में आकर दिग्भ्रमित हो गए और सत्ता परिवर्तन के नाम पर वोट दे दिए पर जनता के दिलों में आज भी आप हैं। हर गाओं के लोगों को आपकी हार का अफसोस है, आप चुनाव ज़रूर हारे हैं पर लीगों का दिल जीता है, हमे हार से मायूस नही होना है बल्कि इस हार से सबक लेते हुए नए हौसले के साथ आगे बढ़ना है और अवाम के लिए संघर्ष जारी रखना है। इस लहर में भी आपने सम्मानजनक वोट पाया है ये आप सब की मेहनत है। उन्होंने तमाम कार्यकर्ताओं व समर्थकों का बेहतरीन चुनावी अभियान के लिए आभार भी व्यक्त किया।
प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहाकि, “सपा बसपा के लोग चुनावों में ही सक्रिय होते हैं फिर जनता की समस्याओं से इन्हें अगले चुनाव तक कोई वास्ता नही रहेगा, ऐसे में हमे जनता के बीच रहना होगा और उनका सुख दुख बांटना होगा तभी जनता अगले चुनाव में आपके साथ रहेगी। साथ ही आगामी नगर पंचायत/नगर पालिका चुनावो व लोकसभा चुनाव के लिए अभी से हम सबको कमर कसनी होगी।
बैठक को जिला प्रभारी शकील अहमद, अब्दुल्लाह शेख, सैय्यद आफताब, उपस्थित विधानसभा अध्यक्षगण व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भी सम्बोधित किया और अपने विचार रखे। बैठक में मुख्य रूप से मास्टर तारिक़, घनश्याम पांडेय, बीरबल गौतम, अबसार अहमद, अबु तालिब, आमिर, हुरैरा आदि बड़ी तादाद में कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल रहे।