नई दिल्लीः यूपी विधानसभा चुनाव के लिये हो रहे प्रचार में भाजपा प्रत्याशियों को लगातार ग्रामीण इलाक़ों में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत के बाद अब अमरोहा में भी भाजपा प्रत्याशी को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा है। जानकारी के लिये बता दें कि चुनाव आयोग के नियम अनुसार नेता इस वक्त सिर्फ डोर टू डोर कैंपेन या फिर वर्चुअल सभा ही कर सकते हैं।
भाजपा ने अमरोहा की नौगावां सादात सीट से देवेंद्र नागपाल को प्रत्याशी बनाया है। देवेंद्र नागपाल भी डोर टू डोर अभियान करते हुए अपनी विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में पहुंचे, जहां पर जाट समुदाय के लोगों ने उन्हें घेर लिया। जाट समुदाय के लोगों ने भाजपा के विधायक प्रत्याशी देवेंद्र नागपाल को बैठने के लिए कुर्सी दी और फिर उनसे ही सवाल दागने शुरू कर दिए।
न्यूज़ 24 चैनल के यूट्यूब पेज के एक विडियो के अनुसार वहां पर मौजूद एक व्यक्ति ने देवेंद्र नागपाल से पूछा कि आपने कहा था कि जाट गीदड़ है। साबित करो कि जाट गीदड़ हैं। हम 13 महीने तक दिल्ली में बैठे रहे आप हमसे मिलने आए? हमें पाकिस्तानी, खालिस्तानी क्या-क्या नहीं कहा। साथ ही उस व्यक्ति ने यह भी कहा कि अगर समाजवादी पार्टी गुंडों की है और हम मान भी रहे गुंडों की पार्टी है, तो आप 2014 से लेकर 2016 तक उस पार्टी में क्या कर रहे थे।
वीडियो में इसके बाद भाजपा प्रत्याशी उस व्यक्ति का नाम पूछते हैं और उनको जवाब देते हुए कहते हैं कि मैंने कहा था कि मौलाना जावेद आब्दी आए छोड़कर भाग गए, कमाल अख्तर आए वह भी भाग गए। मेरे सामने महबूब अली को लाओ, आज़म खान को लाओ, मैं इन गीदड़ो से क्या मुकाबला करूंगा? समर पाल सिंह जी का कोई मतलब नहीं था उस बात से। इसी बीच चौपाल में बैठा एक व्यक्ति बोलता है कि आपने उनका नाम लिया था। बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।