Latest Posts

यूपी चुनाव: वोट डालने के बाद बोलीं आज़म की पत्नी, ‘वोट के जरिए रामपुर वाले अपना इंतकाम पूरा करें’

रामपुरः समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता आज़म खां के गढ़ रामपुर में विधानसभा चुनाव में आज़म की पत्नी तंजीन फातिमा ने कहा कि आज़म खां के नहीं होने के बावजूद भी जनता में जोश और जुनून है और उनके पक्ष में मतदान के लिये रामपुर की जनता उमड़ पड़ी है। वहीं केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का दावा किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

क्या बोले नक़वी

दूसरे चरण में यहां हो रहे मतदान में रामपुर में शंकरपुर आवास के पास दनियापुर में कतार में लग कर मतदान करने के बाद नकवी ने कहा कि लोकतंत्र पर्व की यही विशेषता है कि इसमें सभी लोग बढ़, चढ़कर, जोश ओ जुनून के साथ हिस्सा लेते हैं। उन्होने शायराना अंदाज में कहा “ एक सफ़ में खड़े हो गए महमूद ओ अयाज़, ना कोई बंदा रहा ना बंदा नवाज़। इसलिए हमारा हिंदुस्तान दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश कहलाता है।” उन्होने कहा कि भाजपा पुनः सरकार बनाएगी।

वोट के ज़रिये इंतकाम

आज़म ख़ां की पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा परिवार समेत वोट डालने के लिए रज़ा डिग्री कॉलेज पहुंचीं। उन्होने कहा कि आज़म के मौजूद नहीं होने के बावजूद लोगों में अधिक जज्बा और जुनून है और आज़म व उनके परिवार की जीत पक्की है। आज़म खां और अब्दुल्ला आज़म पहले से कहीं ज्यादा वोट से जीतेंगे।

उन्होंने कहा “वोट के जरिए रामपुर वाले अपना इंतकाम पूरा करें। अब्दुल्ला आज़म के बारे में कहा कि पहले भी उन्होंने विपक्ष को 53000 वोटों से हराया था लेकिन विपक्ष मुखालिफो ने साजिश करते उनकी सीट कैंसिल करा दी। आज़म को फर्जी तौर से फंसाया गया है जो इंसान 9 बार विधायक रहा हो, सांसद रहा हो, वह बकरी भैंस किताब चोरी करेगा।” उन्होंने कहा वह अकेली नहीं है उनके साथ अल्लाह जनता है। जिन लोगों ने जो जुल्म किया है उन्हें उसका बदला मिलेगा।

क्या कहते हैं कांग्रेस प्रत्याशी

स्वार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने कहा है “आज के बाद अखिलेश गायब हो जाएंगे। अखिलेश यादव और पांच साल के बाद दिखाई देंगे। चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष हो रहा है और कहीं कोई फेब्रिकेशन नहीं है। ”उन्होंने हिजाब मुद्दे से अपनी अनभिज्ञता जताई। जिला पंचायत मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंचे नवेद मियां ने कहा कि प्रत्याशी का जनता से ज्यादा जुड़ाव होता है ना कि किसी पार्टी या उसके बड़े नेता का, पार्टी के बड़े नेता सिर्फ चुनाव के दौरान आते हैं लेकिन लोगों का जुड़ाव उनके स्थानीय नेताओं से होता है।

अब कुछ बोलने की स्थिती में नहीं हैं आज़म

उधर, स्वार सीट पर भाजपा के सहयोगी अपना दल (एस) प्रत्याशी हैदर अली खान उर्फ हमज़ा मियां ने कहा कि आज़म खान अब कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है, उन्होंने बहुत डैमेज कर दिया और अब हम डैमेज कंट्रोल करेंगे। सपा सरकार और आज़म ख़ा ने लोगों को बहुत तंग किया है। भाजपा विकास और काम करने वाली पार्टी है। हम सरकार बनाएंगे और सीटें भी ऐतिहासिक मार्जिन से जीतेंगे।

उन्होंने कहा कि लोग आज़म की हिप्पोक्रेसी से तंग आ चुके हैं। समाजवादी सरकार में लोग परेशान थे और इस सरकार से लोग खुश है। लोग विकास और काम चाहते हैं। अभी दो दिन पहले समाजवादी कार्यकर्ताओं द्वारा बुर्कानशी महिला को परेशान किया गया जो सपा के गुंडाराज का उदाहरण है। समाजवादी सरकार में कहा जाता रहा है लड़के हैं गलती हो जाती है तो यह इस तरह आदर करते हैं महिलाओं और बेटियों, बहनों का।