बदायूं: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महंगाई के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर घेरते हुये कहा कि गरीब आदमी को हवाई सफर का सपना दिखाने वालों ने पेट्रोल डीजल के दाम इस कदर बढ़ा दिये है कि हवाई यात्रा तो दूर, आम आदमी मोटरसाइकिल से भी चलने को मोहताज हाे गया है।
इस्लामनगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये अखिलेश ने शनिवार को कहा “ बीजेपी के लोग कहते थे हमारे गरीब भाई लोग हवाई जहाज में चलेंगे मगर जब से सरकार बनी, डीजल पेट्रोल कितना महंगा कर दिया कि हमारे गरीब की गाड़ी और नौजवान की मोटरसाइकिल नहीं चल पा रही है। पेट्रोल 100 के पार हो गया। अगर भाजपा फिर आ गई तो हो सकता है पेट्रोल 200 के पार हो जाए।”
भाजपा को झूठ बोलने वालों की पार्टी करार देते हुये उन्होने कहा कि भाजपा के छोटे नेता छोटा झूठ बोलते हैं जो थोड़े बड़े नेता है, वह थोड़े बड़े झूठ बोल रहे हैं और जो सबसे बड़े हैं वह सबसे बड़ा झूठ बोल रहे हैं। भाजपा के नेता कहते थे कि किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी मगर आय दोगुना होने तो दूर, वे पाई पाई को मोहताज हो गये।
पूर्व मुख्यमंत्री ने सपा गठबंधन की बड़ी जीत का दावा करते हुये कहा कि पहले चरण में ही जनता ने फैसला सुना दिया है कि आने वाले समय में गठबंधन की सरकार आने जा रही है। इस बार पहले से ज्यादा तैयारी है, एक भी सीट कोई और नहीं जीत पाएगा, सब का सफाया होने जा रहा है।
उन्होने कहा “ भाजपा के एक बड़े नेता कह रहे हैं कि गर्मी निकाल देंगे मगर जैसे ही पहले चरण का चुनाव हुआ उनके कार्यकर्ता नेता ठंडे पड़ गए हैं और जब यहां पर वोट पड़ेगा रहे, बचे भी ठंडे हो जाएंगे।”
अखिलेश ने कहा “ भाजपा सरकार पिछले पांच साल से युवाओं को टेबलेट और लैपटाप देने की बात कर रही है। बाबा मुख्यमंत्री तो कह रहे थे हमने लाखों बांट दिए मगर सहसवान तक नहीं पहुंचे। पता नहीं बीजेपी वाले कौन सी टेबलेट दे रहे हैं जो अभी तक किसी को नहीं मिली। जो मोबाइल और लैपटाप नहीं चला सकते , वह प्रदेश को कैसे आगे ले जायेगा।”
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुये उन्होने कहा “ कुछ दल ऐसे भी हैं जाे भाजपा की मदद के लिये लड़ रहे है और कुछ दल है जो सीधे सपा से लड़ कर भाजपा को जिताना चाहते हैं। वो दल बाबा भीमराव अंबेडकर के रास्ते से भटक गया है। इसलिए उसके बहुत सारे नेता सपा में आ गए है। अंबेडकरवादियों और समाजवादियों को मिलकर संविधान बचाना है।”
उन्होने कहा “ यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है याद रखना यह दोबारा सत्ता में आ गए तो पता नहीं लोकतंत्र बचेगा कि नहीं बचेगा संविधान बचेगा कि नहीं बचेगा। यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का भी चुनाव है।”
सपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार बनाने की दशा में 300 यूनिट फ्री बिजली सिंचाई के लिए देंगे। सरकार एमएसपी नहीं दे पाई। खाद नहीं दे पाई। जो सरकार किसानों को खाद और एमएसपी नहीं दे पाई वो किसानों के लिए खुशहाली कैसे लाएगी। कोरोना कालखंड में हजारों मजदूर पैदल चल कर अपने घर पहुंचे। महाराष्ट्र और गुजरात से भी पैदल चले। इस सरकार ने उनकी कोई मदद नहीं की। केवल समाजवादियों ने मदद करने का काम किया। जब कोरोना आया। कितने लोग बीमार हो गए। सरकार दवाई का इंतजाम नहीं पाई। अस्पताल में बेड नहीं मिला। ऑक्सीजन नहीं दे पाई।जो सरकार लोगों की मदद नहीं कर पाई उसको हटाने का भी ये चुनाव है।
उन्होने संभल की जनता से भी अपील की और कहा “ सपा गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने का काम करें। बदायूं की जनता को एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए फरुखाबाद से सड़क जोड़ने का काम करेंगे। ये चुनाव सरकार बनाने का है। एक एक सीट महत्वपूर्ण है। अगर एक सीट कम पड़ गई तो ये लोग सरकार नहीं बनने देंगे। पंचायत चुनाव में आपने देखा होगा कि इन्होंने लोकतंत्र को लूट लिया। बेटियों का चीर हरण तक कर लिया। इस लिए इनको जवाब देना है। हमने सभी दलों को जोड़ लिया है। चाचा को भी जोड़ लिया है। इस लिए हमारा कोई मुकाबला नहीं है। हमारी मदद करना साइकिल का बटन दबा देना। एक एक वोट साइकिल पर डाल