यूपी चुनाव: अब्दुल्ला बोले यहां हर इंसान ‘आज़म’ है

रामपुर: उत्तर प्रदेश की स्वार विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी अब्दुल्ला आजम ने सोमवार को कहा कि रामपुर में हर इंसान उनके पिता मोहम्मद आजम खान के लिये चुनाव लड़ रहा है। शहर के डिग्री कालेज में मतदान करने के बाद अब्दुल्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नया इंडिया में चार किसानों को कुचलने वाला बेल पर बाहर आ जाता है, जबकि बच्चों की तालीम के लिए यूनिवर्सिटी बनाने वाला जेल के अंदर है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उन्होने कहा कि यहाँ हर इंसान आज़म ख़ान है। हर इंसान चुनाव लड़ रहा है। पहले चरण में सपा गठबंधन अच्छा लड़ा है जबकि दूसरा चरण उससे भी अच्छा है। आज भी मुद्दा विकास है और आगे भी यही रहेगा। आज़म ख़ान ने रामपुर को विकसित शहरों में ला खड़ा किया है। सपा नेता ने चुनाव लड़ रहे नवाबों पर तंज करते हुए कहा कि वे अपने घर के बाहर की सड़क भी नहीं बनवा पाए तो वह विकास की बात क्यों करते हैं। योगी और मोदी सरकार पर तंज करते हुए कहा कि उन्होंने जो वायदे किए थे,वे पूरे नहीं किये।

वोट करें इंतकाम लें

समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता आज़म खां के गढ़ रामपुर में विधानसभा चुनाव में आज़म की पत्नी तंजीन फातिमा ने कहा कि आज़म खां के नहीं होने के बावजूद भी जनता में जोश और जुनून है और उनके पक्ष में मतदान के लिये रामपुर की जनता उमड़ पड़ी है।

आज़म ख़ां की पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा परिवार समेत वोट डालने के लिए रज़ा डिग्री कॉलेज पहुंचीं। उन्होने कहा कि आज़म के मौजूद नहीं होने के बावजूद लोगों में अधिक जज्बा और जुनून है और आज़म व उनके परिवार की जीत पक्की है। आज़म खां और अब्दुल्ला आज़म पहले से कहीं ज्यादा वोट से जीतेंगे।

उन्होंने कहा “वोट के जरिए रामपुर वाले अपना इंतकाम पूरा करें। अब्दुल्ला आज़म के बारे में कहा कि पहले भी उन्होंने विपक्ष को 53000 वोटों से हराया था लेकिन विपक्ष मुखालिफो ने साजिश करते उनकी सीट कैंसिल करा दी। आज़म को फर्जी तौर से फंसाया गया है जो इंसान 9 बार विधायक रहा हो, सांसद रहा हो, वह बकरी भैंस किताब चोरी करेगा।” उन्होंने कहा वह अकेली नहीं है उनके साथ अल्लाह जनता है। जिन लोगों ने जो जुल्म किया है उन्हें उसका बदला मिलेगा।