त्रिपुरा हिंसा: पुलिस की कार्यशैली पर मौलाना अरशद मदनी ने उठाए सवाल, “दुर्भाग्यपूर्ण है कि दंगाईयों के ख़िलाफ कोई…”

नई दिल्ली: त्रिपुरा में हुए दंगों की कड़ी निंदा करते हुए जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब तक उपद्रवियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। तीनों को पूरा करने के बाद विस्तृत रिपोर्ट का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि मौलाना सैयद अरशद मदनी के निर्देश पर नाजिम जनरल जमीअत उलमा-ए-हिंद मुफ्ती सैयद मासूम साकिब और सचिव जमीअत उलेमा उत्तर प्रदेश मौलाना अजहर मदनी के प्रतिनिधिमंडल ने दंगा प्रभावित इलाके का दौरा किया। त्रिपुरा। मौलाना मदनी को एक विस्तृत और जांच रिपोर्ट सौंपी गई है

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मौलाना मदनी ने कहा कि त्रिपुरा बांग्लादेश के साथ सीमा साझा करता है लेकिन फिर भी यह एक शांतिपूर्ण राज्य बना हुआ है।  उन्होंने आरोप लगाया कि जब से पार्टी एक खास विचारधारा का पालन कर सत्ता में आई है, सांप्रदायिक तत्वों और उनके संगठनों को किसी न किसी रूप में खुली छूट दी गई है। इसके बहाने कुछ सांप्रदायिक संगठनों द्वारा क्रूरता और बर्बरता का प्रदर्शन दिखाता है कि कैसे सांप्रदायिकता का जहर है। लोगों के दिलों में प्रवेश कर गया है।

उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार, जुलूस के दौरान 12 मस्जिदों पर हमला किया गया था। आग ने धार्मिक स्थलों और मुस्लिम दुकानों और अन्य संपत्ति को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया।  उन्होंने यह भी कहा कि त्रिपुरा में जो कुछ हुआ है उससे पूरे विश्व में देश की छवि खराब हुई है।  एक लोकतांत्रिक देश में जहां संविधान की सर्वोच्चता देश के सभी नागरिकों को समान अधिकार के साथ दी जाती है, ऐसे राज्य में एक निर्वाचित सरकार होती है जहां इस तरह की दुखद घटनाएं होती हैं और केंद्र सरकार की दोनों सरकारें कुछ नहीं करती हैं। संविधान, न्याय प्रणाली भी सवालों के घेरे में है।

मौलाना मदनी ने दावा किया कि जुलूस के दौरान मुस्लिम बहुल इलाकों से उपद्रवियों की भीड़ ने नारे लगाए और मस्जिदों और दुकानों में आग लगा दी और पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मूकदर्शक बने रहे।  उन्होंने आगे कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ जो हुआ उसकी प्रतिक्रिया थी।  सवाल यह है कि हमारी सरकार ने उपद्रवियों के खिलाफ वैसी कार्रवाई क्यों नहीं की जैसी बांग्लादेश सरकार ने बदमाशों के खिलाफ की थी।  हम बांग्लादेश में हुई हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं, जो किसी भी सभ्य समाज में नहीं होनी चाहिए।

मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि हम त्रिपुरा में मुस्लिम अल्पसंख्यकों के खिलाफ सांप्रदायिक ताकतों ने जो किया है उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि त्रिपुरा सरकार न केवल राज्य में मुसलमानों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करे बल्कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे। यदि ऐसे लोगों को खुला छोड़ दिया जाता है या उन्हें राजनीतिक संरक्षण दिया जाता है, तो उनका मनोबल और बढ़ सकता है और वे भविष्य में भी इस तरह के जघन्य कृत्यों को अंजाम देकर कानून-व्यवस्था के लिए खतरा पैदा करते रहेंगे।

मौलाना मदनी ने इस बात पर भी गहरा खेद व्यक्त किया कि त्रिपुरा कई दिनों तक शरारती तत्वों का निशाना बना रहा और संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ लेने वाले हमारे नेता दर्शक बने रहे।  यह देश के संविधान और धर्मनिरपेक्ष परंपरा के लिए अच्छा संकेत नहीं है। उन्होंने कहा कि एक बड़ी घटना यह है कि त्रिपुरा उच्च न्यायालय ने घटनाओं का संज्ञान लिया है और राज्य सरकार से जवाब मांगा है। राज्य सरकार अपने कर्तव्य को पूरा करने में विफल रही है। ईमानदारी से।

मौलाना मदनी ने कहा कि मीडिया ने एक बार फिर अपना दोहरा चेहरा दिखाया, बांग्लादेश में हिंसक घटनाओं को नमक और काली मिर्च के साथ पेश किया लेकिन त्रिपुरा में जब पशुता का खेल खेला गया, तो इसकी कोई खबर नहीं दिखाई गई।  उन्होंने कहा कि जमीअत उलमा-ए-हिंद उपद्रवियों द्वारा जलाई गई मस्जिदों का जीर्णोद्धार कर पीड़ितों का पुनर्वास करेगा लेकिन इन घटनाओं के बाद त्रिपुरा के मुसलमानों के दिलों में जो डर बस गया था, वह ज्यादा दिन तक नहीं रहेगा।