मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों के इलाज में भी चल रहा है जबरदस्त घौटाला

गिरीश मालवीय

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भोपाल का चिरायु हस्पताल मरीजों के एक समय के की भोजन की थाली के प्रशासन से 500रु ले रहा है. इतने में तो फाइवस्टार से खाना आ जाएगा! आमतौर पर एक समय का भोजन 80 से 100 रुपए का पड़ता है, लेकिन चिरायु अस्पताल प्रबंधन मरीजों को एक समय का डाइट 500 रुपए की दे रहा है। अन्य अस्पतालों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को 180 रुपए में एक बार की डाइट उपलब्ध कराई जा रही है। लेकिन चिरायु ने तो लूट ही मचा दी है।

सारे जमातियों से अनुरोध है कि एक बार चिरायु हस्पताल वालो को सेवा का अवसर अवश्य प्रदान करे.एक दिन का मरीजों पर किये जाने वाला खर्च जानकर तो आपके होश उड़ जाएंगे. मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के आपदा प्रबंधन सेल ने निजी अस्पतालों के साथ एमओयू किया है। अस्पताल प्रबंधन इसमें 5120 रुपए से अधिक प्रतिदिनि खर्च कर रहा है। यानि गजब की लूट चल रही है मध्यप्रदेश के अधिकारियों मंत्रियो की गजब के सेटिंग नजर आ रही है.

औसतन मरीज 10 दिन डिस्चार्ज किए जाते हैं। इस तरह एक मरीज के स्वस्थ होने में 51 हजार रुपए निजी अस्पताल संचालक सरकार से ले रहे हैं। भयानक लूट मची हुई भाई। उड़ के लगी है इन निजी अस्पताल वालो की। ‘राजधानी के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों को ठीक करने वाला हस्पताल चिरायु अस्पताल ही है’ बात की गहराई को समझ तो गए ही होंगे।