टिकैत की अपील, ‘मेरे प्यारे देशवासियों हिजाब पर नहीं, देश में बैंकों के हिसाब पर आंदोलन करो’

नई दिल्लीः हिजाब पर चल रहे विवाद के बीच किसान राकेश टिकैत ने देशवासियों से अपील की है कि वे हिजाब पर नहीं बल्कि बैंकों के घोटालों पर आंदोलन करें। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा कि “हिजाब पर नहीं, देश में बैंकों के हिसाब (घोटालों) पर आंदोलन करो मेरे प्यारे देशवासियों। यही हालात रहे तो देश बिकते देर नहीं लगेगी और हम ऐसा होने नहीं देंगे।”

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के लिये बता दें कि हाल ही में एक गुजराती कंपनी ने बैंकिंग इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला किया है। इस पर कटाक्ष करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि “किसान-मजदूर अगर चंद रुपये न चुका पाए तो जमीन कुर्की और आत्महत्या की स्थिति बन जाती है। वहीं, करोड़ों का घोटाला करने वाले उद्योगपतियों पर दिल्ली की कलम नहीं चलती! किसानों- मजदूरों के साथ चमकीली कोठियों में बैठे हुक्मरानों की कलम छल करती है।”

एक अन्य ट्वीट में राकेश टिकैत ने कहा कि “पश्चिम यूपी में अब आपस में बांटने, झगड़ने, मुद्दाविहीन राजनीति करने के दिन लद गए। किसानों-कमेरों और ग्रामीण जनता ने नफरत को नकार मुद्दों पर वोट डाले, आगे भी डालेंगे। ये आंदोलन की देन है। लोकतंत्र की मजबूती और बेलगाम सरकारों पर अंकुश के लिए आंदोलन भी जरूरी है।”

वहीं केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे की ज़मानत पर टिकैत ने कहा कि “लखीमपुर खीरी हत्याकांड में मंत्री अजय टेनी के बेटे आशीष को जमानत मिल गई। बीजेपी की ओछी राजनीति का ये नमूनाभर है। हमें न्याय प्रणाली पर भरोसा है। बड़ी अदालत में अपील करेंगे। किसानों पर हो रहे अत्याचार और अन्याय के लिए देशभर के किसानों और युवाओं को जागरूक करेंगे।”