Latest Posts

टिकैत बोले ‘ज्यादा खुश होने और मिठाई बांटने की जरूरत नहीं है, किसान बिना सर्टिफिकेट लिये वापस नहीं जाएंगे’

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक साल से अधिक समय से आंदोलनरत किसानों की मांग को स्वीकार करते हुए तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने की आज घोषणा की और आंदोलनरत किसानों से घर लौटने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों की स्थिति को सुधारने के इसी महाअभियान में देश में तीन कृषि कानून लाए गए थे। मकसद ये था कि देश के किसानों को, खासकर छोटे किसानों को, और ताकत मिले, उन्हें अपनी उपज की सही कीमत और उपज बेचने के लिए ज्यादा से ज्यादा विकल्प मिले। बरसों से ये मांग देश के किसान, देश के कृषि विशेषज्ञ, देश के किसान संगठन लगातार कर रहे थे। पहले भी कई सरकारों ने इस पर मंथन किया था। इस बार भी संसद में चर्चा हुई, मंथन हुआ और ये कानून लाए गए। देश के कोने-कोने में कोटि-कोटि किसानों ने, अनेक किसान संगठनों ने, इसका स्वागत किया, समर्थन किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

केंद्र सरकार के इस फैसले पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि किसानों का आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा। सरकार एमएसपी के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें।”

महाराष्ट्र के पलघर में आदिवासी किसानों के बीच पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने एक वीडियो जारी कहा कि जब तक संसद में ये क़ानून वापस नहीं हो जाते, और किसानों को सर्टिफिकेट नहीं मिल जाते तब तब किसान वापस नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि ज्यादा खुश होने मिठाई बांटने की जरूरत नहीं है, अभी एमएसपी पर इस सरकार को क़ानून बनाना है। ये आंदोलन जारी रहेगा।